/newsnation/media/media_files/2025/11/27/fatima-sana-shaikh-2025-11-27-21-41-02.jpg)
Fatima Sana Shaikh Photograph: (@fatimasanashaikh)
Bollywood Actress: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स है, जिनका नाम एक दूसरे के साथ जुड़ता रहता है. कुछ का सच में अफेयर चल रहा होता है और कुछ रूमर्स बनकर ही रह जाते हैं. एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में हम बात करने जा रहे हैं, जिनका नाम अपने से करीब 26 साल बड़े आमिर खान (Aamir Khan) संग जुड़ चुका है. अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो अपने मैथ्स टीजर पर फिदा थी. चलिए जानते हैं, इनका नाम.
कौन है ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, इन दिनों अपनी अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'गुस्ताख इश्क' (Gustaakh Ishq) को लेकर चर्चा में रहने वाली फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) कि जो फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में Telly Talk India को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बचपन के कई राज खोले. एक्ट्रेस ने कहा- 'बचपन में मेरा क्रश मैथ्स टीचर पर था, तो जब भी बेल बजती थी तो इंतजार होता था कि वो पल कब आएगा, जब सर आएंगे. जब सर आते थे और क्लास में बैठे रहते थे, बस देखते रहते थे. मैं तो वैसे भी कच्ची थी ही, मुझे कुछ समझ ही नहीं आता था, इसलिए कोई फर्क ही नहीं पड़ता था. तो जब डांट पड़ती थी ना, तो खुशी-खुशी डांट खाते थे.'
आमिर संग जुड़ चुका है नाम
बता दें, फातिमा ने आमिर खाव संग फिल्म दंगल में काम किया था. जिसमें एक्टर ने उनके पिता का रोल निभाया था. इसके बाद दोनों को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में देखा गया था, जिसमें दोनों के बीच लव एंगल था और यही से उनके अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी. फातिमा आमिर से 26 साल छोटी हैं. हालांकि, उन्होंने कभी भी इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियल रिएक्ट नहीं किया. वहीं, फिल्म 'गुस्ताख इश्क' की बात करें तो इसमें फातिमा के साथ विजय वर्मा (Vijay Varma) लीड रोल में हैं और इन दिनों विजय और फातिमा के अफेयर की खबरें भी सुनने को मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें- साउथ फिल्मों के ऑफर को ठुकरा देते हैं Suniel Shetty, खुद बताई ना करने की वजह
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इन तीन कंटेस्टेंट्स का टूट सकता है ट्रॉफी जीतने का सपना, फिनाले से पहले होंगे बेघर?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us