'हम सब साथ में रहें', डिवोर्स रूमर्स के बीच साथ दिखें गोविंदा-सुनीता, एक्टर ने कह डाली ये बात

Govinda-Sunita Ahuja: तलाक की अफवाहों के बीच गणेश चतुर्थी के मौके पर गोविंदा और सुनीता एक साथ नजर आए और दोनों ने मीडिया के सामेन पोज भी दिए.

Govinda-Sunita Ahuja: तलाक की अफवाहों के बीच गणेश चतुर्थी के मौके पर गोविंदा और सुनीता एक साथ नजर आए और दोनों ने मीडिया के सामेन पोज भी दिए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Govinda-Sunita

Govinda-Sunita Photograph: (Instagram Instant Bollywood)

Govinda-Sunita Ahuja: बॉलीवुड एक्टरगोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले काफी समय से तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.  Hauterrfly की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी फाइल की थी. इन सबके बीच इस कपल को साथ में स्पॉट किया गया. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर गोविंदा और सुनीता एक साथ नजर आए और उन्होंने मीडिया के सामने पोज भी दिए. चलिए जानते हैं, इस दौरान कपल ने क्या कुछ कहा.

गोविंदा ने पैपराजी से क्या कहा? 

Advertisment

गणपति बप्पा की पूजा के मौके पर गोविंदा और सुनीता काफी समय बाद साथ दिखें. इस दौरान कपल ने पैपराजी को मिठाई बांटी. गोविंद ने मीडिया से कहा- 'इससे विशेष कृपा कुछ नहीं, जो कष्ट निकल जाते हैं, जो बाधाएं निकल जाती हैं. समाज के साथ, एक साथ मिलकर हम लोग प्रार्थना करते हैं कि हम सब साथ में रहें। हमारी प्रार्थनाएं हम लोगों के साथ रहें. मैं खासतौर पर चाहूंगा कि आप सभी लोग यश के लिए और टीना के लिए प्रार्थना करें. आप लोग उनकी सहायता करें. मैं गणपति बप्पा से प्रार्थना करता हूं कि वो अपने काम में सफल हों. मुझसे कई गुना ऊपर उन लोगों का नाम हो. लोग हैरान हों कि गोविंदा के बच्चे बिना सपोर्ट के आगे बढ़े.'

तलाक की अफवाहों पर बोलीं सुनीता 

इस दौरान जब एक पैपराजी ने कपल से तलाक की खबरों पर सवाल किया, तो सुनीता ने कहा, 'कॉन्ट्रोवर्सी सुनने आए हो या गणपति दर्शन करने? कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है.' इस दौरान कपल ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आया. गोविंदा ने जहां महरून कलर के कुर्ते के साथ गोल्डन दुप्पटा कैरी किया था. तो वहीं, सुनीता भी मैचिंग कलर की साड़ी में मराठी लुक के साथ नजर आई. बता दें,  इस साल फरवरी से दोनों के तलाक की खबरें आ रही हैं और हाल ही में जब फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर करने की खबर आई, तो गोविंदा के वकील ने कहा- 'कोई केस नहीं है, सब सैटल हो रहा है. ये सब लोग पुरानी चीजें उठाकर डाल रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- 'मेरा ची-ची तू आजा वापस', सुनीता आहूजा का छलका दर्द, तलाक रूमर्स के बीच गोविंदा से की ये रिक्वेस्ट

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के प्यार में लट्टू थे गोविंदा, तोड़ दी थी सुनीता से सगाई, फिर एक कॉल ने बदल दिया सबकुछ

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Ganesh Chaturthi 2025 Sunita Ahuja govinda divorce rumours Govinda And Sunita Ahuja Govinda Actor Govinda
Advertisment