/newsnation/media/media_files/2025/08/23/govinda-5-2025-08-23-16-07-54.jpg)
Govinda Photograph: (Social Media)
Govinda Affair: गोविंदा सालों से फिल्मों से दूर हैं लेकिन एक्टर टीवी और शोज में अपनी अपिरियंस देते रहते हैं. लोग आज भी उनकी एक्टिंग से लेकर उनके डांस के दीवाने हैं. बड़े पर्दे पर उनकी कई एक्ट्रेसेस संग जोडियां हिट रही वहीं. उनके कई अभिनेत्रियों संग अफेयर भी रहे हैं. एक के साथ तो गोविंदा के अफेयर के चर्चा काफी सुनने को मिले थे. खबर तो ये तक आई थी कि इस हसीना के लिए गोविंद ने सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से अपनी सगाई भी तोड़ दी है. चलिए कौन है ये हसीना, जिसके प्यार में लट्टू हुआ करते थे गोविंदा.
कौन है ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) की, गोविंदा एक्ट्रेस के दीवाने थे. दोनों के अफेयर के चर्चा काफी सुनने को मिलते हैं. जब गोविंदा फिल्मों में आए थे, तब कम ही लोग उनकी शादी के बारे में जानते थे. क्योंकि गोविंदा नहीं चाहते थे कि उनके मैरिड स्टेटस से उनके करियर पर असर पड़े. उस समय उनकी और नीलम की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. गोविंदा ने स्टारडस्ट के इंटरव्यू में कहा था, 'नीलम भी मेरी शादी के बारे में नहीं जानती थी. उसे एक साल बाद इस बारे में पता चला. मैंने ये बात इसलिए छिपाई क्योंकि मैं उनके साथ अपना कामयाब स्क्रीन पेयर तोड़ना नहीं चाहता था. ईमानदारी से कहूं तो कुछ हद तक मैंने प्रोफेशनल फायदे के लिए नीलम के साथ अपने पर्सनल रिलेशनशिप का फायदा उठाया.'
एक कॉल ने बदला दिया सबकुछ
गोविंदा ने 1990 में एक इंटरव्यू में, खुलेआम कबूल किया था कि उन्होंने नीलम के लिए सुनीता से अपनी सगाई तोड़ने का फैसला भी कर लिया था. गोविंदा ने कहा था- 'जब मैं फिल्मों में बिजी हो गया, तो इससे मेरे और सुनीता के रिश्ते पर असर पड़ा. सुनीता इनसिक्योर और जलन महसूस करने लगी थी. वो मुझे परेशान करती थी और मैं अपना आपा खो देता था. हमारे लगातार झगड़े होते थे. ऐसे ही एक झगड़े में सुनीता ने नीलम के बारे में कुछ कहा और मैंने आपा खो दिया. मैंने सुनीता से अपना रिश्ता खत्म कर दिया.मैंने सुनीता से कहा कि वह मुझे छोड़ दे. मैंने उससे अपनी सगाई तोड़ दी और अगर सुनीता ने पांच दिन बाद मुझे फ़ोन करके फिर से सगाई के लिए नहीं मनाया होता, तो शायद मैं नीलम से शादी कर लेता.'
तलाकी की उड़ रही अफवाह
इस बीच गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स फिर (Govinda-Sunita Divorce Rumours) से उड़ रहे हैं. Hauterrfly की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी फाइल की है. हालांकि एक्टर के वकील ललित बिंद्रा ने एक चैनल से बातचीत में इन अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, 'कोई केस नहीं चल रहा है, सब सेटल हो रहा है. लोग पुरानी बातें उठा कर दोबारा सामने ला रहे हैं.' उनके वकील ने ये भी कहा कि आने वाले गणेश चतुर्थी के मौके पर गोविंदा और सुनीता साथ नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- 'मेरा ची-ची तू आजा वापस', सुनीता आहूजा का छलका दर्द, तलाक रूमर्स के बीच गोविंदा से की ये रिक्वेस्ट