/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/05/janhvi-kapoor-36.jpg)
Janhvi Kapoor viral video ( Photo Credit : Social Media)
'मिली' फेम जान्हवी कपूर की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जिन्हें उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इस बीच हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट हुईं हैं. इस दौरान वो कैमरे से नजरें बचाती दिखाई पड़ती हैं. ऐसे में तमाम सोशल मीडिया यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें- Karan Johar का लॉन्च करना Janhvi के लिए बना मुसीबत, होती है मुश्किल
वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि शिखर गाड़ी चला रहे हैं. जबकि जान्हवी उनके बगल वाली सीट पर बैठी हुईं हैं. इस दौरान एक्ट्रेस को बिल्कुल कैजुअल लुक में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने चेहरे पर हाथ रखा हुआ है और शिखर से कुछ बोलती नजर आ रहीं हैं. जिसके बाद वीडियो में देखने को मिलता है कि कुछ देर रुककर वे निकल जाते हैं.
एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल होने पर लोगों के मिलेजुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. जहां कुछ नेटिजन्स ने उनके दोबारा रिलेशन में आने के कयास लगाए हैं. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस को मुंह न छिपाने की सलाह भी दे डाली. जबकि कई फैंस ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि फ्रेंड के साथ घूमने जाने का मतलब ये नहीं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनके इस वीडियो पर अब तक ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ गई हैं.
यह भी पढ़ें- Katrina Kaif नहीं चला पाईं अपने स्टारडम का जादू, Janhvi Kapoor के सामने हो गईं फेल
खैर, अब जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2022 में एक्ट्रेस 'गुड लक जेरी' और 'मिली' में दिखाई दी. जिसे लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वहीं, आने वाले दिनों में भी उनके पास दो फिल्में हैं. जिनमें 'बवाल' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का नाम शामिल है. दर्शक उनकी इन फिल्मों के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल ही जाती है.
HIGHLIGHTS
- जान्हवी कपूर एक्स बॉयफ्रेंड शिखर के साथ हुईं स्पॉट
- सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
- कैमरे के सामने चेहरे पर हाथ रखे दिखीं एक्ट्रेस