logo-image

जब अपने संबंधों को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मांगी थी माफी

फिल्मों के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी बायोग्राफी 'एन ऑडिनरी लाइफ' की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे. इस किताब के जरिए नवाज ने अपने फैंस से कई सीक्रेट्स शेयर किए थे

Updated on: 19 May 2020, 11:20 AM

नई दिल्ली:

दमदार एक्टिंग से अपने किरदार में जान डाल देने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आज 19 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव बुढ़ाना में हुआ था. फिल्मों के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी बायोग्राफी 'एन ऑडिनरी लाइफ' की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे. इस किताब के जरिए नवाज ने अपने फैंस से कई सीक्रेट्स शेयर किए थे.

बायोग्राफी 'एन ऑडिनरी लाइफ' के कुछ अंशों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने 'रिलेशनशिप्स' के बारे में खुलकर लिखा, जिसके बाद से वह विवादों में आ गए थे. बढ़ते विवाद को देखते हुए एक्टर नवाजुद्दीन ने सबसे माफ़ी मांगते हुए ट्वीट भी किया था. नवाज ने अपने ट्वीट में लिखा, 'लिखा, 'मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है 'एन ऑर्डिनरी लाइफ' को लेकर काफी हंगामा हो रहा है, इसका मुझे खेद है और इस वजह से मैंने अपनी किताब को वापस लेने का फैसला लिया है.'

यह भी पढ़ें: Birthday Special: केमिस्ट की दुकान में नौकरी से लेकर वॉचमैन तक, संघर्ष भरी रही है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कहानी

View this post on Instagram

Find my voice on @AudibleSuno #amazon #suno #thrillerfactory #audible

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के पारिवारिक जीवन की बात करें तो उन्होंने पहली शादी अरेंज मैरज से शीबा नाम की लड़की से हुई थी. लेकिन नवाज की ये शादी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को अंजलि से प्यार हुआ और साल 2009 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद अंजलि ने अपना नाम आलिया सिद्दीकी रख लिया. बता दें कि शादी के की सालों के बाद अब आलिया सिद्दीकी ने नवाज को तलाक का नोटिस भेजा है. फिलहाल नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने घर बुढ़ाना में हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में फंसे स्टूडेंट ने सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार, एक्टर बोले- अपनी मम्मी से कहो तुम जल्दी...

नवाजुद्दीन महाराष्ट्र सरकार से अनुमति लेकर मुंबई से उत्तर प्रदेश में अपने गांव बुढ़ाना पहुंचे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने बताया था कि उनके परिवार के सदस्यों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई थी जिसके बाद सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद उन्हें उनके परिवार के साथ 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की जी5 (Zee5) पर 22 मई को पर 'घूमकेतु' (Ghoomketu) रिलीज हो रही है.