/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/30/kapil-sharma-68.jpg)
Kajol and Kapil Sharma selfie from the reality show( Photo Credit : Social Media)
काजोल के मस्ती भरे अंदाज से तो हर कोई वाकिफ है. जो चाहे फिल्म का सेट हो, चैट शो या फिर रिएलिटी शो, हर जगह देखने को मिल ही जाता है. इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस उस शो में पहुंचीं हैं. जहां उनका जोड़ीदार पहले से ही मौजूद है. सस्पेंस को ज्यादा देर तक आगे न बढ़ाते हुए आपको बता ही देते हैं कि उनका जोड़ीदार कोई और नहीं, बल्कि कपिल शर्मा हैं. जिनके शो 'द कपिल शर्मा शो' में एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'सलाम वेंकी' के प्रमोशन के लिए हाल ही में पहुंची हैं. जहां से उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं.
यह भी पढ़ें- काजोल के इस लुक को देख लोगों को याद आयी K3G की अंजलि
बता दें कि कपिल ने काजोल के साथ अपनी दो सेल्फी इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की है. जिसमें दोनों एक बड़ी सी स्माइल देते दिख रहे हैं. वहीं, बैकग्राउंड में कप्पू शर्मा के घर का सेटअप देखा जा सकता है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सबकी फेवरेट काजोल. सलाम वेंकी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं मैम.' उनकी इस पोस्ट को अब तक ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. जिसमें लोगों ने फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट तो जताई ही है. साथ ही 'द कपिल शर्मा शो' में काजोल के इस एपिसोड का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
कपिल ने इस तस्वीर को स्टोरी पर भी शेयर किया है और एक्ट्रेस को अपना फेवरेट बताया है. जिसे काजोल ने भी अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे भी फेवरेट कपिल शर्मा. आप ढेर सारे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आते हैं. ये तोहफा है. गौरतलब है कि काजोल की ये फिल्म आने वाली 09 दिसम्बर, 2022 को पर्दे पर रिलीज होने वाली है. जिसमें विशाल जेठवा, अहाना कुमरा और राहुल बोस जैसे कलाकार उनके साथ लीड रोल में रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Kajol ने की ये अहम 'अनाउंसमेंट', कहा- निजी कारणों के चलते...
आपको बताते चलें कि इससे पहले काजोल अपनी बेटी न्यासा देवगन को लेकर दिए बयान की वजह से सुर्खियों में छा गई थी. जिसमें उन्होंने न्यासा को ट्रोल किए जाने पर कहा था, “मुझे लगता है कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का एक बहुत ही अजीब हिस्सा बन गया है. 75% यही हो रहा है. अगर आपको ट्रोल किया जाता है, तो आप पर ध्यान दिया जाता है. अगर आपको ट्रोल किया जाता है, तो आप मशहूर हैं. ऐसा लगता है कि जब तक आपको ट्रोल नहीं किया जाता, तब तक आप मशहूर नहीं होते.”
HIGHLIGHTS
- 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचीं काजोल
- कपिल शर्मा ने शेयर की क्यूट सेल्फी
- एक्ट्रेस को बताया सबका फेवरेट