Kajol ने की ये अहम 'अनाउंसमेंट', कहा- निजी कारणों के चलते...

काजोल (Kajol) के मस्तीभरे अंदाज से तो हर कोई वाकिफ है. बीते दिनों ही एक्ट्रेस का जन्मदिन (Kajol birthday) था. जिस मौके पर उन्हें तमाम लोगों ने ढेर सारी बधाइयां दी. लेकिन फिलहाल वो अपने एक बयान के चलते चर्चा में आ गई हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
kajol

काजोल ने दिया ऐसा बयान( Photo Credit : Social Media)

काजोल (Kajol) के मस्तीभरे अंदाज से तो हर कोई वाकिफ है. बीते दिनों ही एक्ट्रेस का जन्मदिन (Kajol birthday) था. इस खास मौके पर उन्हें आम लोगों से लेकर तमाम सेलेब्स की तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिली. लेकिन इस बीच हाल ही में उनका एक बयान (Kajol statement) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दरअसल, ये एक बयान है, जो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Kajol instagram page) से शेयर किया है. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नज़र आ रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी (Kajol selfie) शेयर करते हुए लिखा, 'व्यक्तिगत कारणों से मैं हर साल हॉट और स्मार्ट होती जा रही हूं!' आपको बता दें कि काजोल का जन्म 05 अगस्त, 1974 को हुआ था. उन्होंने इस साल अपना 48वां जन्मदिन मनाया. गौरतलब है कि बर्थडे से कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने 30 साल (Kajol 30 years in bollywood) पूरे किए. जिसकी झलक उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दिखाई थी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

उन्होंने इंडस्ट्री में अपने सफर को लेकर एक इंटरव्यू (Kajol interview) में बात भी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था, "मैंने शानदार शुरुआत नहीं की. मेरी पहली फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मैंने इसे (एक्टिंग) करियर के रूप में कभी नहीं माना. यह मेरे साथ हुआ और मैं बस फ्लो के साथ चलती गयी. मैं हमेशा से फिल्मों के मामले में चूजी रहीं हूं. सभी फिल्मों में काम करने के लिए मैंने बहुत अच्छा समय दिया, मैं कुछ अमेजिंग लोगों से मिली. मैं अभी भी अपने काम को एक प्ले टाइम के रूप में सोचती हूं और मेरा काम घर पर है." खैर, बात कर ली जाए काजोल के वर्कफ्रंट की तो फिलहाल एक्ट्रेस 'सलाम वेंकी' पर काम कर रहीं हैं. वहीं, एक और सीरीज में भी काजोल दिखने वाली हैं. जो कि डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. दर्शकों को एक्ट्रेस की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. 

kajol pics kajol instagram post kajol fun quotes Kajol
      
Advertisment