logo-image

क्या एम्मा स्टोन की फिल्म से प्रेरित है उर्वशी रौतेला की 'वर्जिन भानुप्रिया', एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' (Virgin Bhanupriya) 16 जुलाई को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है. फिल्म की टीम ने हाल ही में एक वर्चुअल मीटिंग भी की थी

Updated on: 01 Jul 2020, 10:58 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' (Virgin Bhanupriya) जल्द ही रिलीज होने वाली है. उनका कहना है कि कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या उनकी ये फिल्म हॉलीवुड स्टार एम्मा स्टोन की फिल्म 'ईजी ए' से प्रेरित है. 'ईजी ए' 2010 में आई एक अमेरिकी कॉमेडी फिल्म है. फिल्म ऑलिव के बारे में है, जो अपने कॉलेज के एक लड़के के साथ अपनी वर्जिनिटी खोने को लेकर अपने सबसे अच्छे दोस्त से झूठ बोलती है.

यह भी पढ़ें: हिना खान अपने वर्कआउट Video से लोगों को कर रही हैं इंस्पायर, आप भी देखें

अपनी फिल्म के बारे में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मीडिया को बताया, 'यह कॉमेडी और ड्रामा दोनों है. यह आज के युवाओं से जुड़ी हुई फिल्म है. यह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है जो परिवार और युवाओं के बीच के संबंधों को बताती है.'

यह भी पढ़ें: Tik Tok समेत चीनी ऐप बंद होने पर सपना चौधरी ने कही ये बड़ी बात

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने आगे कहा, 'बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या यह फिल्म एम्मा स्टोन की फिल्म 'ईजी ए' से प्रेरित है, लेकिन इस बात को मैं पूरी तरह से उनकी कल्पना पर छोड़ दूंगी, क्योंकि फिल्म देखने के बाद उन्हें कहानी पता चल जाएगी.' उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' (Virgin Bhanupriya) 16 जुलाई को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है. फिल्म की टीम ने हाल ही में एक वर्चुअल मीटिंग भी की थी.