Advertisment

B'day Special : Kartik Aaryan का इन एक्ट्रेसेस के साथ चला है चक्कर, आमिर के 'प्यार' को लेकर होने वाले थे रफुचक्कर!

कार्तिक आर्यन इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुके हैं. उनका नाम इंडस्ट्री के सक्सेसफुल कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
kartik aaryan aamir khan fatima sana sheikh

Kartik Aaryan love life( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

कार्तिक आर्यन इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुके हैं. उनका नाम इंडस्ट्री के सक्सेसफुल कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. एक्टर के बारे में तो ये सभी जानते हैं कि उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कई रोमांटिक फिल्में की हैं. लेकिन आपको बता दें कि एक्टर की पर्सनल लाइफ भी कुछ कम इंट्रस्टिंग नहीं रही है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की जिंदगी में एक के बाद एक अलग-अलग एक्ट्रेसेस का आगमन हुआ. इन सभी के साथ उनके लिंक-अप्स की खबरें भी काफी चर्चा में रही. आपको बता दें कि एक्टर के लव एंगल से आमिर खान का भी खास कनेक्शन है. जिस बारे में आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड पर राज करने वाले Kartik Aaryan सात सालों तक रहे गुमनाम, फिर...

publive-image

सारा अली खान
सारा और कार्तिक के अफेयर की चर्चा तो जगजाहिर है. एक्ट्रेस ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में कार्तिक पर क्रश होने की बात भी कबूली थी. दोनों ने फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट किया. लेकिन फिर किसी वजह से उनका ब्रेकअप हो गया. 

publive-image

अनन्या पांडे
'कॉफी विद करण' के लेटेस्ट सीजन में जब अनन्या पांडे पहुंचीं, तो एक बार फिर कार्तिक संग उनका रिश्ता चर्चा में आ गया. साथ ही एक समय पर दोनों के लिंक-अप्स की काफी बातें सामने आयी थी. लेकिन दोनों कलाकारों ने अफेयर की बातों को नकारते हुए अपने रिश्ते को दोस्ती बताया.

publive-image

नुसरत भरूचा
कार्तिक और नुसरत ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. गौरतलब है कि फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों को अक्सर साथ घूमते देखा गया था. जिसके चलते दोनों के लिंक-अप्स को लेकर फैंस कयास लगाने लगे थे. लेकिन आखिर में इस पर भी दोनों की तरफ से इंकार ही सुनने को मिला.

publive-image

डिंपल शर्मा
कार्तिक आर्यन और 'प्यार का पंचनामा' को-स्टार डिंपल शर्मा के डेटिंग की बातें भी एक समय पर खूब चर्चा में थी. दोनों को बाहों में बाहे डाले स्पॉट किया गया था. हालांकि, उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियली कोई बात नहीं कही. ऐसे में उनके रिलेशन में होने की भी पुष्टि नहीं की जा सकती है. 

यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan के साथ के लिए इस एक्टर को लड़की बनना भी है मंजूर!

publive-image

फातिमा सना शेख
अब नाम आता है फातिमा सना शेख का, जिनको लेकर भी बीते दिनों खबर आयी थी कि वो कार्तिक को डेट कर रहीं हैं. लेकिन हर रिश्ते की तरह इस पर भी दोनों की ही तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई. हालांकि, बाद में जरूर ये कहा गया कि उन्होंने कुछ समय की डेटिंग के बाद अलग होने का फैसला किया. फातिमा का नाम कार्तिक के साथ जुड़ने पर नेटिजन्स के तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिले. क्योंकि बीते दिनों आमिर संग उनकी शादी की खबरें काफी सुर्खियों में थी. हालांकि, उसमें भी कोई सच्चाई नहीं निकली. 

HIGHLIGHTS

  • कार्तिक आर्यन की लव लाइफ रही है काफी इंट्रस्टिंग
  • इन एक्ट्रेसेस को कर चुके हैं डेट
  • एक्टर की लव लाइफ और आमिर का है खास कनेक्शन!
kartik aaryan birthday special kartik aaryan love life Sara Ali Khan Kartik Aaryan Relationship Kartik Aaryan Birthday kartik aaryan linkups Sara Ali Khan kartik aaryan sara ali khan Kartik Aaryan Happy Birthday kartik aaryan Kartik Aaryan Affairs
Advertisment
Advertisment
Advertisment