NCB के समन के बाद दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा हैं गायब

इससे पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रकाश एक बार पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने हाजिर हो चुकी है. एजेंसी ने प्रकाश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था, तब से वह गायब हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
deepika padukone

NCB के समन के बाद दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा हैं गायब( Photo Credit : फोटो- @deepikapadukone Instagarm)

बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा पूछताछ के लिए समन जारी करने के बाद कुछ अता-पता नहीं है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सामने आए ड्रग एंगल की जांच कर रही है. जांच से जुड़े एनसीबी के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'यह सच है कि पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद से प्रकाश अनट्रेसेबल (गायब) हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: अमृता राव के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

अधिकारी ने कहा कि उनसे 27 अक्टूबर को एनसीबी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था. अधिकारी ने हालांकि ये भी कहा कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

पिछले महीने एनसीबी ने 1.7 ग्राम चरस और सीबीडी ऑयल की कुछ बोतलें उनके घर से बरामद करने के बाद ताजा समन जारी किया था.

यह भी पढ़ें: दूसरों की ठुकराई इन फिल्मों को साइन कर बॉलीवुड के 'बादशाह' बन गए शाहरुख खान

इससे पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रकाश एक बार पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने हाजिर हो चुकी है. एजेंसी ने प्रकाश को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था, तब से वह गायब हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अलावा, एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की थी. एनसीबी ने इन तीनों अभिनेत्रियों के फोन को भी जब्त कर लिए थे और जांच के लिए फोरेंसिक विभाग भेज दिया था.

Source : IANS

karishma Deepika Padukone
      
Advertisment