उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दी सफाई

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को उस वक्त मुसीबत का सामना करना पड़ा जब उन्होंने ऑस्कर विजेता कोरियाई फिल्म 'पैरासाइट' को लेकर एक ट्वीट किया. कथित तौर पर उनके द्वारा किया गया यह पोस्ट न्यूयॉर्क में लेखक जेपी ब्रैमर की कॉपी थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
urvashi rautela

उर्वशी रौतेला( Photo Credit : फोटो- @urvashirautela Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर किसी दूसरे के ट्वीट्स को इस्तेमाल करने के चलते कई बार निशाने पर आ चुकी हैं. उनका कहना है कि कोई क्या लिखता है, इसे लेकर किसी पर आरोप लगाना सही नहीं है क्योंकि सेलेब्रिटीज के पोस्ट वगैरह को देखने का काम एक टीम के द्वारा की जाती है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को उस वक्त मुसीबत का सामना करना पड़ा जब उन्होंने ऑस्कर विजेता कोरियाई फिल्म 'पैरासाइट' को लेकर एक ट्वीट किया. कथित तौर पर उनके द्वारा किया गया यह पोस्ट न्यूयॉर्क में लेखक जेपी ब्रैमर की कॉपी थी. इसके बाद उन पर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के ट्वीट को कॉपी करने का आरोप लगा, जिसमें लॉकडाउन के दौरान मुंबई पुलिस के अथक प्रयासों का जिक्र था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोनू निगम की धमकी के बाद भूषण कुमार की पत्‍नी दिव्या खोसला ने दिया ये जवाब

इस पर बात करते हुए उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मीडिया को बताया, 'कोई भी किसी ऐसे पोजीशन पर नहीं है कि किसी दूसरे पर टिप्पणी करे. कोई क्या लिखता है इसे लेकर किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है. सभी जानते हैं कि एक सेलेब्रिटी के सोशल मीडिया पोस्ट वगैरह को देखने के लिए एक टीम काम करती है.'

यह भी पढ़ें:  सोनू निगम ने क्‍यों दी भूषण कुमार को धमकी, कौन है मरीना कुंवर, जानिए पूरी डिटेल

इन वाक्यों के बाद सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का काफी मजाक बनाया गया, जिसे उन्होंने गलत कहा. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) कहती हैं, 'मैं इसके लिए किसी को दोषी नहीं मानती क्योंकि लोग अगर किसी चीज से प्रेरित होते हैं या उन्हें अगर कोई पोस्ट पसंद आता है, तो वे इसे पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन इसे लेकर किसी का मजाक बनाना या उस पर आरोप लगाने का प्रयास करना गलत बात है.' उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) कहती हैं कि वह लोगों को सकारात्मक रहने और दूसरों को प्रेरित रखने के लिए प्रोत्साहित करती हैं.

Source : IANS

Urvashi Rautela
      
Advertisment