सोनू निगम ने क्यों दी भूषण कुमार को धमकी, कौन है मरीना कुंवर, जानिए पूरी डिटेल
पहले वीडियो में सोनू ने चेताया था कि म्यूजिक इंडस्ट्री से भी ऐसी खबर आ सकती है तो वहीं अपने दूसरे वीडियो में तो सोनू निगम ने 'टी-सीरीज' (T-Series) कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) को धमकी दी है
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) खुदकुशी मामले में जहां एक ओर हिंदी सिनेमाजगत में फैले नेपोटिज्म को जिम्मेदार माना जा रहा है, वहीं फेमस सिंगर सोनू निगम सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर के चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. सुशांत की मौत के बाद से सोनू निगम (Sonu Nigam) अब तक 2 वीडियो शेयर कर चुके हैं. पहले वीडियो में सोनू ने चेताया था कि म्यूजिक इंडस्ट्री से भी ऐसी खबर आ सकती है तो वहीं अपने दूसरे वीडियो में तो सोनू निगम ने 'टी-सीरीज' (T-Series) कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) को धमकी दी है कि अगर उन्होंने सोनू से पंगा लिया तो वो मरीना कुंवर का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड़ कर देंगे. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन हैं मरीना कुंवर (Marina Kuwar) जिनका नाम लेकर सोनू निगम ने भूषण कुमार को धमकाया है.
Advertisment
मरीना कुंवर (Marina Kuwar) टीवी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. मरीना कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं. पहली बार वो करीब 3 साल पहले उस वक्त चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे. मरीना कुंवर (Marina Kuwar) ने गुरमीत राम रहीम के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि राम रहीम ने उसे फिल्म दिलाने के बहाने गलत तरीके से छुआ था और गुफा में ले गया था. बता दें कि डेरा प्रमुख राम रहीम को दो साध्वियों के रेप के मामले में दोषी ठहराने के बाद कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है.
इस घटना के बाद मरीना कुंवर (Marina Kuwar) #MeToo कैम्पेन के तहत सुर्खियों में आईं. इस दौरान मरीना ने भूषण कुमार पर 'शोषण' के आरोप लगाए थे. मरीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भूषण कुमार ने वीडियो में काम देने के नाम पर उन्हें अपने घर पर बुलाया था और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी.
सोनू निगम के वीडियो के बाद मरीना ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब आपके जीवन में कुछ अनचाही घटनाएं घटती हैं, तो उस समय आप अवसाद में जाने के लिए चुनते हैं. कोई नहीं जानता कि बुरी घटनाएं आपके जीवन को कितना प्रभावित करती हैं. कभी कभी हम हार जाते हैं और हम इसे अपने जीवन के साथ खत्म कर लेते हैं. मैं बहुत उदास महसूस कर रही हूं.'
मरीना कुंवर (Marina Kuwar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं. जिनमें सीआईडी, आहट, शपथ जैसे शोज के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही मरीना बोल्ड फोटोशूट के लिए भी काफी फेमस हैं.
वहीं सोनू निगम (Sonu Nigam) के वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में सोनू निगम ने भूषण कुमार को खूब खरी-खोटी सुनाई है. वीडियो में सोनू कहते हैं कि भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा और अब तू तू के ही लायक है. तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है. तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पर आकर भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्मिता ठाकरे से मिलवा दो... भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबु सलेम से बचा लो... याद है न अबु सलेम से बचा लो.. मैं तुझे कह रहा हूं अब तू मेरे मुंह मत लगना. देखें सोनू निगम का ये वीडियो...
वहीं भूषण कुमार की बात करें तो हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता गुलशन कुमार के बेटे हैं. गुलशन कुमार के निधन के बाद से 'टी-सीरीज' (T-Series) कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ही हैं. वहीं उनकी पत्नी दिव्या खोसला की बात करें तो उन्होंने अपने पति पर लगे आरोपों को लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'आज की सच्चाई केवल यह है कि कौन कितना अच्छा कैंपेन चला सकता है. मैं देख सकती हूं कि लोग कैसे कैंपेन चलाकर झूठ बेच रहे हैं. सोनू निगम जैसे लोग दर्शकों के दिमाग से खेल रहे हैं. भगवान इस दुनिया को बचाए.
दिव्या आगे लिखती हैं, 'सोनू निगम जी टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया. आपको इतना आगे बढ़ाया. अगर आपको इतनी ही खुंदस थी भूषण से तो पहले क्यों नहीं बोले? आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हो ये सब... आपके पिताजी के इतने वीडियोज मैंने खुद डायरेक्ट किए जिसके लिए वो इतने शुक्रगुजार रहे. ऐसा लगता है कि कुछ लोग एहसान फरामोश होते हैं.'