/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/22/tahirakashyap-34.jpg)
ताहिरा कश्यप( Photo Credit : फोटो- @tahirakashyap Instagram)
कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के चलते देश भर में लगाए गए लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है. ऐसे में फिल्मकार-लेखिका ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) मुंबई की सड़कों पर साइकिल की सवारी करने निकल पड़ी हैं. लॉकडाउन के दिनों में ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर ताहिरा के लाखों फॉलोअर्स हैं.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के सपोर्ट में उतरे फैंस, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #SupportSelfmadeSRK
ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) कहती हैं, 'मैं साइकिलिंग को एक स्पोर्ट के रूप में लेती हूं और साथ ही खुद को तनावमुक्त रखने के लिए भी इसका सहारा लेती हूं. मैंने महसूस किया कि मैं उन्हीं सड़कों, पेड़ों और घरों को एक अलग नजरिए से देख रही हूं. मुझे प्रकृति की वह खूबसूरती नजर आ रही है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं सराहा है. यह किसी थेरेपी से कम नहीं है. पहले इसका तात्पर्य सिर्फ शारीरिक तौर पर व्यायाम करने से ही था, लेकिन अब यह मानसिक स्वास्थ्य और खुशी के लिए एक थेरेपी की तरह बन गया है. मैंने इंस्टाग्राम पर अपनी खींची हुई कुछ तस्वीरें साझा की हैं. ये बहुत बेहतर तो नहीं होंगी, लेकिन इन्हें मैंने दिल से खींचा है क्योंकि मैंने जिस भी चीज को देखा है, दिल से उसे सराहा है.'
यह भी पढ़ें: अभिनव कश्यप के पोस्ट पर आया अरबाज खान का रिएक्शन, डायरेक्टर ने बीइंग ह्यूमन को बताया था मनी लॉन्ड्रिंग हब
काम की बात करें, तो ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) फिलहाल अपनी किताब और अगली फीचर फिल्म पर काम कर रही हैं. लॉकडाउन से पहले वह 'पिन्नी' नामक एक शॉर्ट फिल्म लेकर आई थीं, जिसमें अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) भी थीं.
Source : IANS