Advertisment

सोनू निगम की धमकी के बाद भूषण कुमार की पत्‍नी दिव्या खोसला ने दिया ये जवाब

सोनू निगम (Sonu Nigam) ने हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता गुलशन कुमार के बेटे और 'टी-सीरीज' (T-Series) कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) को धमकी दी थी. जिसके बाद अब भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) का रिएक्शन आया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
divya khosla

दिव्या खोसला कुमार( Photo Credit : फोटो- @divyakhoslakumar Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड की खामियों को लोगों के सामने रख रहे हैं. कभी कोई सेलिब्रिटी सलमान खान पर आरोप लगाते हुए ट्वीट करता है तो कोई करण जौहर पर. सुशांत की मौत के बाद से सोनू निगम (Sonu Nigam) भी अपनी वीडियोज की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में सोनू निगम (Sonu Nigam) ने हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता गुलशन कुमार के बेटे और 'टी-सीरीज' (T-Series) कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) को धमकी दी थी. जिसके बाद अब भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) का रिएक्शन आया है.

यह भी पढ़ें:  सोनू निगम ने क्‍यों दी भूषण कुमार को धमकी, कौन है मरीना कुंवर, जानिए पूरी डिटेल

भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'आज की सच्चाई केवल यह है कि कौन कितना अच्छा कैंपेन चला सकता है. मैं देख सकती हूं कि लोग कैसे कैंपेन चलाकर झूठ बेच रहे हैं. सोनू निगम जैसे लोग दर्शकों के दिमाग से खेल रहे हैं. भगवान इस दुनिया को बचाए. सोनू निगम जी टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया. आपको इतना आगे बढ़ाया. अगर आपको इतनी ही खुंदस थी भूषण से तो पहले क्यों नहीं बोले? आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हो ये सब... आपके पिताजी के इतने वीडियोज मैंने खुद डायरेक्ट किए जिसके लिए वो इतने शुक्रगुजार रहे. ऐसा लगता है कि कुछ लोग एहसान
फरामोश होते हैं.

यह भी पढ़ें: ताहिरा कश्यप को पसंद है साइकिलिंग, तस्वीर शेयर कर लिखा पोस्ट

बता दें कि दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) का ये रिएक्शन उस वीडियो के बाद आया है जिसमें सोनू निगम (Sonu Nigam) ने भूषण कुमार को धमकी दी है. इस वीडियो में सोनू निगम ने भूषण कुमार को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए लिखा कि भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा और अब तू तू के ही लायक है. तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है. तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पर आकर भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्‍मिता ठाकरे से मिलवा दो... भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबु सलेम से बचा लो... याद है न अबु सलेम से बचा लो.. मैं तुझे कह रहा हूं अब तू मेरे मुंह मत लगना. वहीं दिव्या खोसला कुमार
(Divya Khosla Kumar) की बात करें तो हाल ही में दिव्या खोसला (Divya Khosla) 'याद पिया की आने लगी' गाने के नये वर्जन में दिखाई दी थीं.

Source : News Nation Bureau

divya khosla kumar Sonu Nigam bhushan kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment