2025 में गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए 'सैयारा' स्टार्स, लिस्ट में धर्मेंद्र का भी नाम

Google Searched Stars 2025: गूगल ने अपनी सर्च रिपोर्ट जारी कर दी है. ऐसे में जानते हैं, भारत में किन स्टार्स को इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.

Google Searched Stars 2025: गूगल ने अपनी सर्च रिपोर्ट जारी कर दी है. ऐसे में जानते हैं, भारत में किन स्टार्स को इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Ahaan-Aneet-Dharmendra

Ahaan-Aneet-Dharmendra Photograph: (Instagram)

Google Searched Stars 2025: साल 2025 में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स ने डेब्यू किया. कईयों के साथ कुछ ऐसी घटना घटी, जिस वजह से उन्हें गूगल पर काफी ज्यादा सर्च किया गया. इनमें से कुछ ऐसे भी स्टार्स है जो इस दुनिया को छोड़कर चले गए. अब गूगल ने अपनी सर्च रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें  भारत में किसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया है उनकी लिस्ट भी सामने आई है. इसमें टॉप पर वो स्टार्स है, जिनकी फिल्म ने इस साल धमाल मचा दिया है.  इस साल सैयारा मूवी के एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. 

Advertisment

गूगल सर्च में टॉप पर आहान-अनीत

 गूगल ने साल 2025 की जो सर्च रिपोर्ट जारी की है, उसमें भारत में सबसे ज्यादा फिल्म सैयारा के एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) और एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) का नाम शामिल है. अहान और अनीत की एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म से अहान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, वहीं अनीत की भी है लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली फिल्म है. ऐसे में हर कोई इनके बारे में जानना चाह रहा था और इनके बारे में गूगल पर सर्च कर रहा था. बता दें, ये नए स्टार्स IMDb लिस्ट में भी साल 2025 के सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. पहले में अहना और दूसरे में अनीत का नाम शामिल है.

लिस्ट में धर्मेंद्र का नाम शामिल

अहान पांडे और अनीत पड्डा के अलावा इस साल गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा दिवंगत सिंगर सिंगर जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) को भी सर्च किया गया है. 19 सितंबर को सिंगापुर में एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने उनके बारे में गूगल पर काफी सर्च किया. वहीं, बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) का भी 26 नवंबर को निधन हो गया था और गूगल की सर्च लिस्ट में धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का नाम भी शामिल है. मालूम हो कि एक्टर पर उनके घर के अंदर हमला हुआ था. 

ये भी पढ़ें- OTT Release: 'द गर्लफ्रेंड' से 'डाइस इरा' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही ये फिल्में-सीरीज

ये भी पढ़ें- पापा धर्मेंद्र का 90वां बर्थडे खंडाला वाले फार्महाउस में मनाएंगे सनी-बॉबी, 100 एकड़ में है फैला

Dharmendra most google searched stars ahaan panday aneet padda
Advertisment