'रेखा के निजी मामलों पर नहीं बोलता', जब जेमिनी गणेशन ने रेखा-अमिताभ बच्चन की नजदीकियों पर दिया था जवाब

अमिताभ बच्चन और रेखा बॉलीवुड के ऐसे नाम है जो हमेशा के लिए अमर हो चुके हैं जिन पर बात करते हुए साउथ इंडस्ट्री के लीजेंडरी एक्टर जेमिनी गणेशन ने अपनी बेटी और अमिताभ बच्चन के रिश्ते पर बात की थी.

अमिताभ बच्चन और रेखा बॉलीवुड के ऐसे नाम है जो हमेशा के लिए अमर हो चुके हैं जिन पर बात करते हुए साउथ इंडस्ट्री के लीजेंडरी एक्टर जेमिनी गणेशन ने अपनी बेटी और अमिताभ बच्चन के रिश्ते पर बात की थी.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
file

Image Credit: Social Media

Rekha Amitabh Affair: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे एक्टर एक्ट्रेस है जिनके अफेयर की कहानी काफी ज्यादा चर्चित रही है जिनमें से कई शादी के बंधन में बंध गए या फिर एक गुमनाम साये की तरह गायब हो गए, लेकिन इन सब में एक कहानी ऐसी है जो सभी के जहन में एक याद की तरह घुली हुई है वो है रेखा और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के अफेयर की कहानी जिस पर बात करते हुए जेमिनी गणेशन, जो कि रेखा के पिता थे कई  सारी बातें कहीं थी. चलिए जानते हैं क्या थी वो बात..

Advertisment

जेमिनी गणेशन ने खुल कर की बात 

एक बहुत पुराने इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनकी बेटी और अमिताभ बच्चन के अफेयर को लेकर पूछा गया तो जेमिनी ने कहा 'लोग मुझसे कहते हैं कि रेखा ने अमिताभ के साथ रिलेशन बनाकर अपनी निजी जिंदगी खराब कर ली है पर मैं कभी भी रेखा के निजी मामलों पर उनसे कोई बात नहीं करता हूं.' इसके बाद उन्होंने अपनी दो शादियों के बारे में जिक्र किया और कहा 'जब मैंने कई साल पहले सावित्री और पुष्पावली से शादी की थी, तो लोगों की आंखें चढ़ गई थीं जिसकी वजह से ये इंडस्ट्री का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया था, इसलिए आज कोई भी हैरान नहीं होता जब दिलीप कुमार के आसमा से शादी करने या धर्मेंद्र के हेमा से शादी करने के बारे में खबरें आती है और मुझे एक तरह से लगता है कि मैं इंडस्ट्री में एक्स्ट्रामेरिटल अफेयर के लिए ट्रेंड सेटर रहा हूं.' 

अमिताभ के साथ उनका रिश्ता इतिहास में दर्ज हो गया है

जेमिनी ने इंटरव्यू में आगे अपनी बेटी रेखा के लिए कहा 'उसे भी प्यार के मामले में मुश्किलों का सामना करना पड़ा जबकि अमिताभ बच्चन के साथ उनका रिश्ता इतिहास में दर्ज हो गया, मानता हूं रेखा के कई रिश्ते थे, लेकिन उनमें से कोई भी कामयाब नहीं हो पाया था.' 

ये भी पढ़ें:

77 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस बनी शोस्टॉपर, Rekha भी हो गईं फिदा

रेखा-अमिताभ के बारे में

माना जाता है कि रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की दास्तान उनकी 1976 की फिल्म दो अनजाने से शुरू हुई थी जिसमें दोनों ने एक साथ लीड रोल में अभिनय किया था हालांकि उस वक्त अमिताभ बच्चन जया बच्चन से शादी के बंधन में बंध चुके थे पर ख़बरों के अनुसार दोनों एक दूसरे पर फिदा हो गए थे और उनके एक मिस्टीरियस अफेयर की शुरुआत भी हो गई थी.

ये भी पढ़ें:

 

Rekha Gemini Ganesan father Gemini Ganesan Actor Amitabh bachchan amitabh rekha love affair Amitabh Bachchan-Rekha gemini ganeshan
      
Advertisment