77 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस बनी शोस्टॉपर, Rekha भी हो गईं फिदा

यहां हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे है उनके सामने आज की ग्लैमरस हसीनाएं भी मामूली लगती है. आइए जानते है कौन है ये बॉलीवुड की मशहूर अप्सरा.

यहां हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे है उनके सामने आज की ग्लैमरस हसीनाएं भी मामूली लगती है. आइए जानते है कौन है ये बॉलीवुड की मशहूर अप्सरा.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
mum

Image Credit: Social Media

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा से एक्ट्रेसेस के ग्लैम और अपीयरेंस के लोग दीवाने ही रहे है, कई अपना दिल दे बैठे तो कई आशिकी के रनवे पर दौड़ लगाने के लिए इंडस्ट्री में कूद गए लेकिन बाजी हमेशा हसीनाओं ने ही अपने पास रखी. ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस में से एक अभिनेत्री ऐसी भी है जिन्होंने हाल ही में एक रैंप वॉक से एक्ट्रेस रेखा को भी दीवाना बना कर रख दिया है.

Advertisment

बॉलीवुड की अप्सरा मुमताज 

बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज ने हाल ही में एक फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के एक शो में रैंप वॉक की है जिसे इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल किया जा रहा है. इसके साथ ही इंस्टग्राम स्टोरीज पर सिंगर लूलिया वंतूर ने एक क्लिप शेयर किया है जिसमें मुमताज को रैंप पर चलते देख बॉलीवुड की गजब अदाकारा रेखा भी उठ कर खड़ी हो गयीं और जमकर तालियां बजने लगी. इसके साथ ही मुमताज के साथ रैंप पर उर्मिला मातोंडकर, शिल्पा शेट्टी और खुशी कपूर भी मौजूद थी. 

मुमताज का रैंप वॉक अटायर

मुमताज ने रैम्प वॉक के लिए आज के मॉडर्न कपड़ों की जगह फ्लोरल ब्लैक साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज का चुनाव किया था जो उनकी खूबसूरती और सिम्पलिसिटी दोनों को बखूबी रूप से दर्शा रही थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को ज्वेलरी, खुले बाल और मेकअप से पूरा किया था. मुमताज के वॉक स्टेज पर आते ही सबने खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजाई. 77 साल की उम्र के बावजूद मुमताज ने एक शानदार रैंप वॉक की जिस पर रेखा ने उनके लिए जोर-जोर से क्लैपिंग करने लगी थी.

वहीं, खुशी कपूर व्‍हाइट कलर की हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं जिसमें वो कमाल की लग रहीं थी. एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने इस शो के लिए रेड कलर की ड्रेस को चुना था जिसमें वो बहुत खूसबूरत दिखा रही थी तो वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी भी वाइट कलर की साड़ी को ऑप्ट किया था जिसमें वो किसी परी से कम नहीं लग रही थी. शो के एन्ड में मुमताज खुशी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का हाथ थामे नजर आई थी जिसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी और उर्मिला मातोंडकर भी मौजूद थीं.

Rekha Mumtaz Manish Malhotra Actress Rekha designer manish malhotra Ramp Walk mumtaz actress mumtaz latest photo bollywood star mumtaz
      
Advertisment