BB 18 Grand Finale की पहली झलक आई सामने, करण - चुम का दिखा नच बलिए

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की पहली झलक सामने आ गई है. शो के दो प्रोमो सामने आए है. जिसमें अविशा और चुमवीर का रोमांस देखने को मिलेगा. इसी के साख इसमें शिल्पा की एंट्री भी होने वाली है.

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की पहली झलक सामने आ गई है. शो के दो प्रोमो सामने आए है. जिसमें अविशा और चुमवीर का रोमांस देखने को मिलेगा. इसी के साख इसमें शिल्पा की एंट्री भी होने वाली है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
BB 18 G

BB 18 Grand Finale

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 के दो नए प्रोमो सामने आए है. जिसमें अविनाश और ईशा का रोमांटिक डांस दिखाई देने वाला है. वहीं करणवीर और चुम दरांग का नच बलिए दिखेगा.  शाहिद कपूर की फिल्म के गाने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ पर दोनों रोमांटिक कपल ने डांस किया है. 

करण और विवियन के साथ नाचती नजर आई शिल्पा

Advertisment

इसी के साथ दूसरी परफॉर्मेंस में शिल्पा शिरोडकर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के साथ डांस करती नजर आ रही है. वह करण अर्जुन के गाने चंदा कब दूर गगन से…पर उन दोनों के साथ डांस करती नजर आ रही है. जिसमें दोनों को 50-50 दिन देने और ओह माई गॉड जैसे डायलॉग भी सुनने को मिलेंगे.

वोटिंग ट्रेंड में फेरबदल

वहीं एक बार फिर वोटिंग ट्रेंड सामने आया है. हर पल वोटिंग ट्रेंड में बदलाव देखने को मिल रहे है. सुबह तक रजत दलाल आगे चल रहे थे तो वहीं अब विवियन डीसेना आगे निकल गए हैं. वहीं करणवीर मेहरा तीसरे स्थान पर और अविनाश मिश्रा चौथे स्थान पर है. पांचवें नंबर पर चुम दरांग और छठे नंबर पर ईशा सिंह हैं.

ये भी पढ़ें-'मेरा पति गे है...',अपने ही पति के बारे में फराह खान ने कहीं ऐसी बात

विवियन चाहत का नच बलिए

विवयन डीसेना और चाहत पांडे के बीच हमें नोकझोंक देखने को मिली थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच सब ठीक हो गया 
था. चाहत घर में नहीं हैं, लेकिन फिनाले की रात एक बार फिर से चाहत स्टेज पर नच बलिए करने वाली है. 

ये भी पढ़ें- BB 18 Finale: प्राइज मनी से लेकर 6 फाइनलिस्ट तक, यहां मिलेगी सारी डिटेल

ये भी पढ़ें- कोमल चौधरी ने भरे स्टेज पर किया ऐसा अश्लील डांस, शर्म के मारे लोगों की झुक गई नजरें

Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 House rajat dalal Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Bigg Boss 18 Video Viral Bigg Boss 18 Grand Finale Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra-Chum Darang bigg boss 18 opening voting trend bigg boss 18 voting trend Bigg Boss 18 Finale
Advertisment