/newsnation/media/media_files/2025/01/18/B0FlsYMPJ3QHD3TRtvmL.jpg)
BB 18 Grand Finale
सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 के दो नए प्रोमो सामने आए है. जिसमें अविनाश और ईशा का रोमांटिक डांस दिखाई देने वाला है. वहीं करणवीर और चुम दरांग का नच बलिए दिखेगा. शाहिद कपूर की फिल्म के गाने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ पर दोनों रोमांटिक कपल ने डांस किया है.
करण और विवियन के साथ नाचती नजर आई शिल्पा
इसी के साथ दूसरी परफॉर्मेंस में शिल्पा शिरोडकर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के साथ डांस करती नजर आ रही है. वह करण अर्जुन के गाने चंदा कब दूर गगन से…पर उन दोनों के साथ डांस करती नजर आ रही है. जिसमें दोनों को 50-50 दिन देने और ओह माई गॉड जैसे डायलॉग भी सुनने को मिलेंगे.
Bigg Boss 18 Grand FINALE: Shilpa with her Karan-Arjun (Karanveer & Vivian)pic.twitter.com/RnyhQ9LWOx
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 18, 2025
वोटिंग ट्रेंड में फेरबदल
वहीं एक बार फिर वोटिंग ट्रेंड सामने आया है. हर पल वोटिंग ट्रेंड में बदलाव देखने को मिल रहे है. सुबह तक रजत दलाल आगे चल रहे थे तो वहीं अब विवियन डीसेना आगे निकल गए हैं. वहीं करणवीर मेहरा तीसरे स्थान पर और अविनाश मिश्रा चौथे स्थान पर है. पांचवें नंबर पर चुम दरांग और छठे नंबर पर ईशा सिंह हैं.
Breaking #BiggBoss18 !!!
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) January 18, 2025
LATEST VOTING TRENDS
🥇#VivianDSena✅
🥈#RajatDalal ✅
🥉#KaranveerMehra✅
⭐️#AvinashMishra✅
⭐️#ChumDarang❌
⭐️#EishaSingh❌
Note : As per Google & YouTube also @VivianDsena01 & Rajat are top 2 & Eisha & Avinash are at bottom 2💯
Comment - Whom…
ये भी पढ़ें-'मेरा पति गे है...',अपने ही पति के बारे में फराह खान ने कहीं ऐसी बात
विवियन चाहत का नच बलिए
विवयन डीसेना और चाहत पांडे के बीच हमें नोकझोंक देखने को मिली थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच सब ठीक हो गया
था. चाहत घर में नहीं हैं, लेकिन फिनाले की रात एक बार फिर से चाहत स्टेज पर नच बलिए करने वाली है.
Bigg Boss 18 Grand Finale: #ChumVeer & #Avisha dance face-off pic.twitter.com/iJRRpY9IKT
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 18, 2025
ये भी पढ़ें- BB 18 Finale: प्राइज मनी से लेकर 6 फाइनलिस्ट तक, यहां मिलेगी सारी डिटेल
ये भी पढ़ें- कोमल चौधरी ने भरे स्टेज पर किया ऐसा अश्लील डांस, शर्म के मारे लोगों की झुक गई नजरें