/newsnation/media/media_files/2025/01/18/YuS6bnhFUCG6qsOyExVJ.jpg)
BB 18 Finale
मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का बस एक दिन बाकी रह गया है यानी की शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा. घर में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बाकी रह गए है. जिसमें से कोई एक ही विनर बनेगा. वहीं अब बिग बॉस के फिनाले का पूरा शेड्यूल सामने आ रहा है. इसके अलावा शो से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि शो में अक्षय कुमार और सलमान खान की जोड़ी देखने को मिलने वाली है.
इस टाइम शुरु होगाा
बिग बॉस 18 के शुरुआत की बात करें तो उसकी शुरुआत 5 अक्टूबर 2024 को हुई थी. वहीं अब शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को रात 9:30 बजे होगा. बता दें कि आप इसे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर ऑनलाइन देख सकते हैं. यह शो तीन घंटे तक चलेगा. जिसमें आपको खूब एंटरटेनमेंट दिखेगा. प्राइज मनी की बात करें तो वो 50 लाख रुपये है.
क्या है वोटिंग ट्रेंड
वहीं टॉप 6 फाइनलिस्ट लिस्ट की बात करें तो इसमें सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बचे है. कंटेस्टेंट के साथ-साथ आइए आपको वोटिंग ट्रेंड भी बताते है.
रजत दलाल – 41% वोटों के साथ आगे
विवियन डीसेना – 29% के साथ करीब पीछे
करणवीर मेहरा – 15% वोट
अविनाश मिश्रा – 6% वोट
चुम दारांग – 5% वोट
ईशा सिंह – 2% वोट
वहीं वोटिंग ट्रेंड के अनुसार विजेता की बात करें तो वो रजत दलाल नजर आ रहे है. हालांकि अभी तक विनर का नाम सामने नहीं आया है. वहीं रजत और विवियन के बीच में खड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इविक्शन की बात करें तो फिनाले के दिन जो सबसे पहले बाहर जाएगा वो होगा. जिसे सबसे कम वोट मिले होंगे. लिस्ट के मुताबिक देखें तो सबसे कम वोट ईशा सिंह के है. वहीं दूसरे पर चुम और फिर अविनाश होंगे.
#BiggBoss18 finale dance performances #VivianDsena vs #KaranveerMehra face-off performance #VivianDsena & #ChahatPandey duet#AvinashMishra & #EishaSingh on a romantic track#RajatDalal with Vivian, Karanveer & Avinash
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 16, 2025
Karanveer & #ChumDarang romantic track
Karanveer, Vivian &…
ऐसी होगी परफॉर्मेंस
विवियन डीसेना और चाहत पांडे की डांस सरप्राइज भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा अविनाश मिश्र और ईशा सिंह का रोमांटिक डांस होगा. वहीं रजत, विवियन, करणवीर और अविनाश का साथ में डांस परफॉर्मेंस होगा. करण और चुम की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा शिल्पा के साथ करणवीर और विवियन डीसेना का स्पेशल डांस परफॉर्मेंस होगा.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने सलमान खान की दोस्ती पर दिया ऐसा बयान, बोली - 'ऐसी कोई दोस्ती नहीं'