डायरेक्टर फराह खान ने हाल ही में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ यूट्यूब चैनल पर फराह खान ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया है. जहां पर उन्होंने अपनी शादी को लेकर ऐसी-ऐसी बातें की है. जिससे किसी को भी यकीन नहीं होगा. खाना बनाने के साथ-साथ फराह ने अर्चना और उनके पति परमीत सेठी के अलावा दोनों बच्चों के साथ काफी बातें की और इस दौरान फराह ने पति शिरीष कुंदर के बारे में बात की और बताया कि वो क्यों अपने पति से नफरत करती थीं.
नफरत करती थी पति से फराह खान
यहां पर अर्चना ने फराह से पूछा कि उनकी और उनके पति शिरीष की मुलाकात कैसे हुई थी. फराह ने बताया कि वो 'मैं हूं ना' का एडिटर था और मैं कोरियोग्राफर, अर्चना ने तुरंत बोला कि अच्छा तो उसने कह दिया कि मैं हू ना. इस पर फराह ने कहा नहीं मैं तो शुरुआत में उससे नफरत करती थी.
पति को गे समझती थी फराह
जिसके बाद फराह ने बताया कि उसे शुरू में लगा कि उनके पति यानी की शिरीष गे है. जिस वजह से वो उनसे 6 महीने नफरत करती रही. हालांकि बाद में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गाया था और दोनों ने शादी कर ली थी. वहीं फराह ने शिरीष के बारे में कहा कि काफी शांत स्वभाव का इंसान है, गुस्सा मुझे ही ज्यादा आता है. फराह ने अपने बच्चों के बारे में भी बात की और बताया कि वो किसके ज्यादा नजदीक हैं.
टॉर्चर करता है
फराह ने बताया कि पहले वह गुस्सा हो जाते थे और जब वह गुस्सा होते थे, तो यह बहुत परेशान करने वाला होता था, क्योंकि सामने वाला का चुप रहता है और फिर वह आपसे बात न करके आपको टॉर्चर करता है. जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने फराह खान से पूछा कि झगड़े के बाद सबसे पहले सॉरी कौन बोलता है?
20 सालों में नहीं मांगी माफी
जवाब में डायरेक्टर ने कहा, ‘कोई भी सॉरी नहीं बोलता है. शिरीष ने 20 सालों में कभी मुझसे माफी नहीं मांगी, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह कभी भी गलत नहीं हो सकते हैं. अगर वह बात करते हैं और उस बीच मैं अपने फोन की तरफ देख भी लूं, तो वह बाहर चले जाते हैं.’
ये भी पढ़ें- महाकुंभ के बीच मुंबई में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए दिखी गजब की मारामारी, पहले दिन इतने लोग होंगे शामिल!