महाकुंभ के बीच मुंबई में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए दिखी गजब की मारामारी, पहले दिन इतने लोग होंगे शामिल!

18 जनवरी 2025 यानी की आज शनिवार से कोल्डप्ले वर्ल्ड टूर 2025 का पहला कॉन्सर्ट मुंबई के वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा. यह 19 से 21 जनवरी तक होगा. इसके टाइमिंग की बात करें तो यह 7:45 बजे से शुरू होगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
kjj

कोल्डप्ले

मुंबई में आज शाम 18 जनवरी 2025 से कोल्डप्ले का जादू दिखने वाला है. यह शो तीन दिन चलने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें लगभग 70 हजार दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं मुंबई के बाद अहमदाबाद में भी इसका जादू दिखने वाला है. अहमदाबाद में यह शो 25 और 26 जनवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगा. वही अभी हाल ही में इस शो के एडिशनल टिकट जोड़े गए हैं. जिसकी जानकारी 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर दी गई थी. 

Advertisment

2024 में हो गए थे फैंस नाराज

वहीं इससे पहले भी साल 2024 में अहमदाबाद कॉन्सर्ट के लिए टिकट बिकने शुरू हुए थे, तो कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए और बुकिंग फुल हो गई थी. इस वजह से नाराज फैंस का कहना है कि जब कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स ब्लैक में टिकट नहीं बेच पाए, तो उन्होंने एक्स्ट्रा टिकट्स जोड़ दिए.

पोस्ट कर दी जानकारी 

इस शो के लिए एडिशनल टिकट जोड़ने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई थी. वहीं पोस्ट में लिखा-  कोल्डप्ले म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025- भारत, अहमदाबाद के सभी शो के लिए सीमित टिकट जोड़े गए हैं. अहमदाबाद के दोनों शो के लिए लिमिटेड टिकट आज शाम 6 बजे से लाइव हो जाएंगे.

9 साल बाद भारत में वापसी 

कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था. 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे. अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है. भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं. 

1997 में हुई थी कोल्डप्ले की शुरुआत

कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी. क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं. 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है.

ये भी पढ़ें-  BB 18 Finale: प्राइज मनी से लेकर 6 फाइनलिस्ट तक, यहां मिलेगी सारी डिटेल

ये भी पढ़ें-  कंगना रनौत ने सलमान खान की दोस्ती पर दिया ऐसा बयान, बोली - 'ऐसी कोई दोस्ती नहीं'

coldplay infinity tickets ahmedabad Entertainment News in Hindi Coldplay Coldplay India tour 2025 Global Band Coldplay India Concert Tickets मनोरंजन की खबरें Mahakumbh 2025 हिंदी में मनोरंजन की खबरें Coldplay singer coldplay infinity tickets mumbai ahmedabad
      
Advertisment