मुंबई में आज शाम 18 जनवरी 2025 से कोल्डप्ले का जादू दिखने वाला है. यह शो तीन दिन चलने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें लगभग 70 हजार दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं मुंबई के बाद अहमदाबाद में भी इसका जादू दिखने वाला है. अहमदाबाद में यह शो 25 और 26 जनवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगा. वही अभी हाल ही में इस शो के एडिशनल टिकट जोड़े गए हैं. जिसकी जानकारी 15 जनवरी को सोशल मीडिया पर दी गई थी.
2024 में हो गए थे फैंस नाराज
वहीं इससे पहले भी साल 2024 में अहमदाबाद कॉन्सर्ट के लिए टिकट बिकने शुरू हुए थे, तो कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए और बुकिंग फुल हो गई थी. इस वजह से नाराज फैंस का कहना है कि जब कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स ब्लैक में टिकट नहीं बेच पाए, तो उन्होंने एक्स्ट्रा टिकट्स जोड़ दिए.
पोस्ट कर दी जानकारी
इस शो के लिए एडिशनल टिकट जोड़ने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई थी. वहीं पोस्ट में लिखा- कोल्डप्ले म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025- भारत, अहमदाबाद के सभी शो के लिए सीमित टिकट जोड़े गए हैं. अहमदाबाद के दोनों शो के लिए लिमिटेड टिकट आज शाम 6 बजे से लाइव हो जाएंगे.
9 साल बाद भारत में वापसी
कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था. 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे. अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है. भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं.
1997 में हुई थी कोल्डप्ले की शुरुआत
कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी. क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं. 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है.
ये भी पढ़ें- BB 18 Finale: प्राइज मनी से लेकर 6 फाइनलिस्ट तक, यहां मिलेगी सारी डिटेल
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने सलमान खान की दोस्ती पर दिया ऐसा बयान, बोली - 'ऐसी कोई दोस्ती नहीं'