Fashion Tips In Hindi: होली का त्योहार बस आने ही वाला है. इस खास मौके पर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. इस त्योहार पर आमतौर पर सफेद कपड़े पहनने का ट्रेंड है, लेकिन अगर आप भी सफेद कपड़े पहन कर बोर हो गई हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आप ये आउटफिट्स ट्राई कर सकती हैं. यह आपके लुक को स्टाइलिश और खास बनाता है.
ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स
आप होली पर सफेद रंग की जगह वाइब्रेंट रंग के कपड़े पहन सकती हैं. आप येलो, ऑरेंज, फुशिया पिंक, रेड और ग्रीन रंग जैसे आउटफिट पहन सकती हैं. ये रंग काफी एनर्जेटिक और फेस्टिव लुक देता है. इसको आप अलग रंग से स्टाइल कर सकती हैं.
पेस्टल शेड्स
पेस्टल शेड्स इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. अगर आप एलिगेंट और क्लासी लुक चाहती हैं तो आप पेस्टल रंग को चुनें. पेस्टल शेड्स में आप लैवेंडर, बेबी पिंक, पेस्टल ब्लू या फिर मिंट ग्रीन भी ट्राई कर सकती हैं. ये कलर आपको फ्रेश और ट्रेंडी लुक देगा.
फ्लोरल प्रिंट
इन दिनों फ्लोरल प्रिंट भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है. यह आपको फ्रेश और ट्रेडिशनल लुक देता है. आप फ्लोरल प्रिंट शर्ट या फिर ड्रेसेज भी ट्राई कर सकती हैं. यह आपको खास और फ्रेश लुक देगा.
प्रिंटेड आउटफिट्स
अगर आपको कूल और फंकी लुक पसंद है, तो आप टाई-डाई शर्ट्स, कुर्ते या फिर ड्रेसेज भी ट्राई कर सकती हैं. इनके मिक्स कलर्स होली के वाइब को और भी शानदार बनाता है. टाई एंड डाई कपड़ों पर जब कलर डलता हैं, तो यह और भी ज्यादा प्यारा लगता है.
मिरर वर्क और एम्ब्रॉएडरी
आप होली के मौके पर मिरर वर्क या फिर एम्ब्रॉएडरी वाले आउटफिट्स ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपको रॉयल और स्टाइलिश लुक मिलेगा और यह बेहद खूबसूरत भी लगेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी की तरह स्टाइलिश ब्लाउज सिलावाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा परफेक्ट लुक
यह भी पढ़ें: Ramadan 2025: इफ्तार पार्टी में चांद सा दिखने के लिए पहने ये ट्रेडिंग पाकिस्तानी सूट, ये लेटेस्ट डिजाइन करें ट्राई