Ramadan 2025: इफ्तार पार्टी में चांद सा दिखने के लिए पहने ये ट्रेडिंग पाकिस्तानी सूट, ये लेटेस्ट डिजाइन करें ट्राई

Fashion Tips: आप किसी पार्टी में शिरकत करने वाली हैं तो ट्रेडिंग पाकिस्तानी सूट (trading pakistani suit) के लेटेस्ट डिजाइन (latest design pakistani suit) ट्राई कर सकती हैं.

Fashion Tips: आप किसी पार्टी में शिरकत करने वाली हैं तो ट्रेडिंग पाकिस्तानी सूट (trading pakistani suit) के लेटेस्ट डिजाइन (latest design pakistani suit) ट्राई कर सकती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Pakistani Suit

Pakistani Suit Photograph: (news nation)

Fashion Tips: रमजान के पाक माह की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय में इसे लेकर अलग ही उत्साह का माहौल है. जगह-जगह  इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में अगर आपके घर अगर ये पार्टी होने वाली है या आप किसी पार्टी में शिरकत करने वाली हैं तो ट्रेडिंग पाकिस्तानी सूट (trading pakistani suit) के लेटेस्ट डिजाइन (latest design pakistani suit) ट्राई कर सकती हैं. ये हमेशा फैशन में रहते हैं. इसे पहनकर कर आप पार्टी में चांद जैसी खूबसूरत नजर आएंगी. अगर आप सिंपल या स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसमें आपको आपकी पसंद के अनुसार बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. आइए देखते हैं 2025 की कुछ पाकिस्तानी सूट डिजाइन. 

Advertisment

पाकिस्तानी सूट

WhatsApp Image 2025-03-03 at 12.57.30 PM

इफ्तार पार्टी अगर आप स्पेशल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का पाकिस्तानी सूट ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के सूट में आपको शानदार स्लीव्स डिजाइन भी मिल जाएंगे.इसमें आपको कई कलर और एम्ब्रॉयडरी वर्क भी मिल जाएगा. इस सूट के साथ आप झुमका और फ्लैट्स फुटवियर पहन सकती हैं.

मिरर वर्क कढ़ाई पाकिस्तानी सूट

WhatsApp Image 2025-03-03 at 12.57.30 PM (6)

पार्टी के लिए अगर आप कुछ हैवी डिजाइन का सूट लेने का सोच रही हैं तो ऐसा मिरर वर्क कढ़ाई पाकिस्तानी सूट ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपको कई कलर कॉम्बिनेशन मिल जाएंगे. इसें मिरर वर्क के साथ आपको एम्ब्रॉयडरी वर्क मिलेगा. मिरर वर्क में भी आपको कई तरह की डिटेलिंग मिल जाएगी. गोल्ड ज्वेलरी और न्यूड हील्स के साथ अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं. 

रंगीन कढ़ाई वाला पाकिस्तानी सूट

WhatsApp Image 2025-03-03 at 12.57.30 PM (5)

अगर आप पार्टी में कुछ कलरफुल पहनना चाहती हैं तो रंगीन कढ़ाई वाला पाकिस्तानी सूट ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपको गुलाबी, लाल में कढ़ाई वाला कुर्ता मिलेगा. पाकिस्तानी स्टाइल कुर्ते में रेगुलर फिट, गोल गर्दन डिजाइन मिलेगी. मिरर वर्क डिटेल सूट को आप पलाजो और दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं. 

फ्लोरल गोट्टा पट्टी पाकिस्तानी स्टाइल सूट

WhatsApp Image 2025-03-03 at 12.57.30 PM (4)

गर्मियों के मौसम के लिए ये बेस्ट रहेगा. इसमें आपको फ्लोरल डिजाइन में कई बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे. फ्लोरल प्रिंट के अलावा स्ट्रेट शेप, रेगुलर स्टाइल, वी-नेक, थ्री-क्वार्टर फ्लेयर्ड स्लीव्स के ऑप्शन इसमें रहेंगे. गोटा पट्टी डिटेल्स इसे खास बनाएगी. 

फ्लोरल प्रिंट पाकिस्तानी सूट

WhatsApp Image 2025-03-03 at 12.57.30 PM (3)

इन दिनों फ्लोरल पैटर्न सूट काफी ट्रेंड में हैं. इसमें सूट पर सिर्फ फ्लोरल प्रिंट होता है. ऊपर वाले ऑप्शन की तरह इसमें गोट्टा पट्टी वर्क नहीं होता है. इसे आप रमजान के बाद कॉलेज या ऑफिस में भी पहन सकती हैं. इस सूट के बॉर्डर पर आपको वर्क मिलेगा. 

काले कढ़ाई वाला पाकिस्तानी सूट

WhatsApp Image 2025-03-03 at 12.57.30 PM (2)

अगर आपको ब्लैक कलर पसंद है तो आप इफ्तार पार्टी के लिए ब्लैक कलर में व्हाइट एम्ब्रॉयडरी सूट चुन सकती हैं. इसमें फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी आपको मिलेगी. साथ ही लॉन्ग रेगुलर स्लीव्स कुर्ता रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: गले की शेप के हिसाब से एथनिक या वेस्‍टर्न आउटफिट के साथ ऐसे पहनें चोकर नेकलेस, यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स

Fashion tips fashion news in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Ramadan 2025 Pakistani Suit Designs For Ramadan 2025 Ramadan 2025 Outfit Ideas Trading Pakistani Suit latest design pakistani suit
      
Advertisment