Fashion Tips: स्टाइलिश लुक के लिए सिर्फ आउटफिट पहन लेने से कुछ नहीं होता है. आउटफिट के हिसाब से एक्सेसरीज और ज्वेलरी वियर करने से ही लुक कंप्लीट होता है. ज्वेलरी में अगर नेकलेस की बात करें तो चोकर कभी भी फैशन से आउट नहीं होते हैं. इनकी खासियत ये है कि इन्हें एथनिक या वेस्टर्न आउटफिट दोनों के साथ आप पहन सकती हैं. इसे पहनते समय बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आपको नेक शेप के हिसाब से चोकर सेट चुनना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं किस तरह के चोकर सेट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे.
नेक शेप के हिसाब से ऐसे चुनें चोकर
लंबी गर्दन (Long Neck)
जिन महिलाओं की गर्दन लंबी है तो उन्हें बड़े और चौड़े चोकर नेकलेस पहनने चाहिए. इससे लंबी गर्दन को क्लासिक और स्टाइलिश लुक मिलेगा.
मीडियम साइज गर्दन (Medium Neck)
जिन महिलाओं की गर्दन का साइज मीडियम है, उन्हें डेलिकेट और पतले चोकर पहनने चाहिए. यह आपके गले को बिना ओवरडन किए स्लीक और एलिगेंट लुक देते हैं.
छोटी गर्दन (Short Neck)
अगर आपकी गर्दन का साइज छोटा है तो आपको चोकर पहनने से बचना चाहिए. क्योंकि चोकर नेकलेस छोटी गर्दन को और छोटा दिखा सकता है. इससे आपका लुक खराब दिखेगा.
चेहरे के हिसाब से चोकर कैसे चुनें?
ओवल, डायमंड, हार्ट और रेक्टेंगुलर फेस शेप
इन फेस शेप्स पर चोकर नेकलेस बेहद अच्छे लगते हैं. यह आपके चेहरे के फीचर को और निखारता है. साथ ही आपके लुक को परफेक्ट फिनिशिंग देता है.
चौकोर और गोल फेस शेप
चौकोर और गोल चेहरे वालों को चोकर पहनने से बचना चाहिए. यह आपके चेहरे को और चौड़ा और गोल दिखा सकता है. इसके बजाय, लंबे और पतले नेकलेस चुनें, जो आपके चेहरे को लंबा और स्लिम दिखाने में मदद करेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: दोमुंहे बाल कैसे ठीक करें? ट्रिम किए बिना इस आसान तरीके से करें ठीक