दोमुंहे बाल कैसे ठीक करें? ट्रिम किए बिना इस आसान तरीके से करें ठीक

Hair Care Tips: दोमुंहे बालों को ठीक करने के लिए महिलाएं अक्सर पार्लर जाकर हेयर ट्रिक करवाती हैं. लेकिन बार-बार ऐसा करवा पाना संभव नहीं है.

Hair Care Tips: दोमुंहे बालों को ठीक करने के लिए महिलाएं अक्सर पार्लर जाकर हेयर ट्रिक करवाती हैं. लेकिन बार-बार ऐसा करवा पाना संभव नहीं है.

author-image
Neha Singh
New Update
how to get rid of split ends

how to get rid of split ends Photograph: (social media)

Hair Care Tips: हेयर लेंथ छोटी हो या बड़ी, एक हेयर प्रॉब्लम ज्यादातर सभी लड़कियां फेस करती हैं वो है दोमुंहे बाल (plit ends). इसकी वजह से बालों की खूबसूरती तो कम हो ही जाती है साथ ही महिलाओं को कई अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है जैसे- बालों की ग्रोथ न होना, बालों की सुंदरता में बदलाव होना. इससे राहत पाने के लिए महिलाएं अक्सर पार्लर जाकर हेयर ट्रिक करवाती हैं. लेकिन बार-बार ऐसा करवा पाना संभव नहीं है. साथ ही महिलाओं  को ये लगता है कि ट्रिम करवाने से उनकी हेयर लेंथ कम हो जाती है. ऐसे में आप बिना ट्रिम करवाए भी दोमुंहे बालों को ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

क्यों होती है दोमुंहे बाल की समस्या?

दोमुंह बालों की समस्या तब होती है जब बाल बहुत ड्राई हो जाते हैं. इसके चलते बालों की सबसे ऊपरी सुरक्षात्मक परत, जिसे छल्ली कहते हैं बालों के सिरों से अलग हो जाती है. ऐसे में बालों के सिरे दो भागों में बंट जाते हैं. इसके अलावा वायर ब्रश या वायर रोलर्स का इस्तेमाल करने, बालों को सुखाने या स्टाइल करने के लिए हीट एप्लिकेशन का उपयोग करने की वजह से भी ऐसा हो सता है. 

दोमुंह बालों को ठीक करने का तरीका 

हेयर डस्टिंग तकनीक अपनाएं

बिना पार्लर जाए और बालों को ट्रिम करवाए आप घर पर हेयर डस्टिंग करके इस समस्या से निजात पा सकती हैं. इसके लिए बालों को स्ट्रेट करके छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें. अब बालों को हल्का ट्विस्ट करें, जिससे दोमुंहे सिरे उभरकर दिखने लगेंगे. इसके बाद सिर्फ खराब सिरों को कैंची से ट्रिम कर दें. इस तरीके से आपकी बालों की लंबाई प्रभावित नहीं होगी. साथ ही दोमुंहे बाल भी हट जाएंगे.

गर्म तौलिया से करें ये काम 

सबसे पहले हफ्ते में दो बार शुद्ध नारियल तेल को गर्म करके अपने बालों में लगाना शुरू कर दें. इसे दोमुंहे बालों के सिरों पर भी लगाएं. अब एक तौलिये को गर्म पानी में डुबोएं और पानी को निचोड़ें. इसे सिर पर पगड़ी की तरह लपेट दें. 5 मिनट तक तौलिया को लगा रहने दें. इसे प्रक्रिया को कम से कम 3 से 4 बार दोहराएं. ऐसा करने से दोमुंहे बाल ठीक होने लगते हैं.

महीने में कम से कम एक बार हेयर स्पा करवाएं

दोमुंहे बालों से बचने के लिए आपको महीने में कम से कम एक बार हेयर स्पा करवाना चाहिए. इससे बालों को जरूरी पोषण और मॉइस्चर मिलता है. इससे दोमुंहे सिरे बनने की समस्या कम हो जाती है. 

इन बातों का रखें ध्यान 

अगर आपके शैम्पू और कंडीशनर में सल्फेट और पैराबेन जैसे केमिकल्स नहीं होने चाहिए. ऐसे प्रोडक्ट्स बालों को और ज्यादा रूखा बना सकते हैं और दोमुंहे बालों की समस्या को बढ़ा सकते हैं. हर्बल और प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल करें जो बालों को पोषण और मजबूती दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Long Hair: बालों को जल्दी लंबा करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्दी दिखेगा असर

Fashion tips fashion news in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies how to get rid of split ends tips to get rid of split ends hindi
      
Advertisment