Saree Blouse Stitching Tips: साड़ी एक ऐसा इंडियन वियर है जिसे आप महज फेस्टिवल्स में ही नहीं, बल्कि नॉर्मल ओकेजन्स पर भी कैरी करते हैं. इसे पहनकर सभी महिलाएं सुंदर नजर आती हैं. लेकिन सिर्फ महंगी साड़ी लेने से आपको रॉयल या स्टाइलिश लुक नहीं मिल सकता है. साड़ी के साथ परफेक्ट फिटिंग और डिजाइन का ब्लाउज ही साड़ी के लुक को बढ़ाता है. चलिए हम आपको बताने वाले हैं ब्लाउज सिलवाने के कुछ खास टिप्स जिनकी मदद से आप साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ पा सकती हैं ब्लाउज की परफेक्ट फिटिंग
आर्म फैट को छुपाने के लिए कैसे ब्लाउज तैयार करवाएं?
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/H6J3H3PnFIsQrnGTixVx.jpeg)
साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए आप स्लीव्स में डिजाइन बनवा सकती हैं. इसे कई डिजाइन आपको आसानी से मिल जाएंगे. आर्म फैट को छुपाने के लिए आपको ऐसे डिजाइन चुनने चाहिए जिसमें आपकी बाजू और कंधे हैवी न लगें. इसके लिए आप ऐसी डिजाइन चुनें जिसमें आपकी नेकलाइन और शोल्डर आपस में मेल खाएं. आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करें.
बॉडी के हिसाब से कैसे चुनें अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज?
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/O3KkUPaLmDGFPu6nWZGa.jpeg)
अपनी पसंद का ब्लाउज बनवाते समय जो सबसे पहली बात का ध्यान रखना है वो है बॉडी शेप. जैसे- अगर आपके हाथ पतले हैं तो मेगा स्लीव ब्लाउज अच्छा लगेगा. आप फ्रिल ब्लाउज भी ट्राय कर सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/PZhsznQUT0MZwAhFxHn1.jpeg)
अगर आप स्लिम हैं, तो ब्लाउज की जगह साड़ी के साथ स्टाइलिश क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं. डे आउटिंग, नाइट पार्टी के लिए ये ऑप्शन बेस्ट है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/UsMzgfkYQ5SC64et1W0o.jpeg)
डिलीवरी के बाद पेट निकल आया है, तो इसे छिपाने और साड़ी में खूबसूरत नजर आने के लिए पेप्लम स्टाइल ब्लाउज चुनें.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/yjo5w3isCXD71SY3hHzY.jpeg)
अगर आपकी बैक पर टोन्ड है, तो इसे हाइलाइट करने के लिए लो बैक या बैकलेस ब्लाउज का ऑप्शन चुन सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/4zk6ECW5Q1xKjj5huxgf.jpeg)
अगर आपको नेक कवर्ड रखना है, लेकिन स्टाइलिश भी नजर आना है, तो इसके लिए ब्लाउज में पीछे की तरफ ऊपर से नीचे तक ब्लाउज के या कॉन्ट्रास्ट कलर के बटन्स लगवा सकती हैं. पर्ल के साथ भी आप ये एक्सरपेरिमेंट कर सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/LW1mFKu6XVYMDHaIa6BP.jpeg)
ऑफिस लुक के लिए ब्लाउज बनवाना है तो पीटरपैन या कॉलरवाला ब्लाउज ज्यादा अच्छा रहेगा. जिसमें आप स्टाइलिश तो नजर आएंगी ही साथ ही कंफर्टेबल भी रहेंगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Ramadan 2025: इफ्तार पार्टी में चांद सा दिखने के लिए पहने ये ट्रेडिंग पाकिस्तानी सूट, ये लेटेस्ट डिजाइन करें ट्राई