Entertainment Highlights: भाभीजी घर पर हैं 2.0 में लौटीं पुरानी अंगूरी भाभी, खुशी से झूमे फैंस

Entertainment Top News Live Updates: एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए, हमारे साथ News Nation के लाइव में बने रहिए. हम आपको हर एक छोटी से बड़ी अपडेट्स देते रहेंगे.

Entertainment Top News Live Updates: एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए, हमारे साथ News Nation के लाइव में बने रहिए. हम आपको हर एक छोटी से बड़ी अपडेट्स देते रहेंगे.

Khushi Samarjeet Giri & Uma Sharma
एडिट
New Update
Entertainment Highlights

News Nation

NewsEntertainment Top News Live Update: बॉलीवुड की ताजा खबरों में इस समय बॉक्स ऑफिर पर रणवीर सिंह की धुरंधर कमाल कर रही है. दूसरी और फ्राइडे को सिनेमाघरों में कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 रिलीज हो गई है. दूसरी और बिग बॉस 19 की सक्सेस बैश में तान्या मित्तल से लेकर गौरव खन्ना तक नजर आए

Advertisment

ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ News Nation के लाइव में बने रहिए...

  • Dec 13, 2025 18:38 IST

    Entertainment Top News Live Updates: अल्लू अर्जुन ने की 'धुरंधर' की तारीफ

    Entertainment Top News Live Updates: आदित्य धर की मूवी 'धुरंधर' का हर कोई फैन हो गया है. वहीं अल्लू अर्जुन और रोहित शेट्टी ने भी इस मूवी की तारीफ की है और उसके लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है.

    dhurandhar (2)



  • Dec 13, 2025 18:10 IST

    Entertainment Top News Live Updates: मुंबई में करीना कपूर करेंगी मैस्सी का वेलकम

    Entertainment Top News Live Updates: फुटबॉल प्लेयर मैस्सी इस समय इंडिया टूर 2025 पर हैं. वहीं वो कल यानी कि 14 दिसंबर को मुंबई में आने वाले हैं. इस दौरान उनका स्वागत मुंबई में करीना कपूर करने वाली हैं.



  • Dec 13, 2025 17:23 IST

    Entertainment Top News Live Updates: 'ऑन-ऑफ का बटन' चाहते हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

    Entertainment Top News Live Updates: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' को लेकर चर्चा में हैं, हाल ही में उन्होंने कहा काश मेरे पास भी ऑन-ऑफ बटन होता, मुझे बाहरी से ज्यादा फिल्मी दुनिया पसंद है.



  • Dec 13, 2025 15:45 IST

    Entertainment Top News Live Updates: भाभीजी घर पर हैं 2.0 में लौटीं पुरानी अंगूरी भाभी

    Entertainment Top News Live Updates: 'भाभीजी घर पर है 2.0' शो का प्रोमो रिलीज हो गया है और शिल्पा शिंदे के फैंस उन्हें फाइनली टीवी पर देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. पुरानी अंगूरी भाभी के लौटने से पुरानी रौनक भी लौट आई है. 



  • Dec 13, 2025 15:15 IST

    Entertainment Top News Live Updates: 'एकाकी' के लिए एस.एस. राजामौली ने की आशीष चंचलानी की तारीफ

    Entertainment Top News Live Updates: आशिष चंचलानी इन दिनों फिल्म ‘एकाकी’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसके लिए एसएस राजामौली ने उनकी तारीफ की है. उन्होंने एकाकी के कुछ स्टिल्स शेयर किए और लिखा, ‘वाराणसी के इवेंट में आशिष से मुलाकात हुई थी और अब उन्हें अपनी खुद की लिखी, बनाई और प्रोड्यूस की गई सीरीज के साथ देख कर खुशी हो रही है. Ekaki बहुत अच्छी लग रही है… ख़ासकर हॉरर से साइ-फाई में जाने वाला ट्विस्ट. बहुत समझदारी भरा आइडिया. ढेर सारी शुभकामनाएं.’



  • Dec 13, 2025 14:05 IST

    Entertainment Top News Live Updates: जोया अख्तर ने की रणवीर सिंह की तारीफ

    Entertainment Top News Live Updates: इंडस्ट्री की संवेदनशील और बेहतरीन फिल्ममेकर जोया अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए रणवीर को टैग किया और हार्ट इमोजी शेयर की.



  • Dec 13, 2025 13:24 IST

    Entertainment Top News Live Updates: पैपराजी कल्चर को लेकर बोलीं हुमा कुरैशी

    Entertainment Top News Live Updates: हुमा कुरैशी हाल ही में एक इवेंट में गई थीं जहां पर उन्होंने पैपराजी कल्चर को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि सेलिब्रिटीज भी पैपराजी का फायदा उठाते हैं.



  • Dec 13, 2025 12:57 IST

    Entertainment Top News Live Updates: अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत पहुंचे नेशनल वॉर मेमोरियल



  • Dec 13, 2025 12:08 IST

    Entertainment Top News Live Updates: तान्या मित्तल ने की दमदार वापसी

    बिग बॉस 19 के घर से बाहर निकलते ही बाद तान्या मित्तल ने दमदार वापसी की है, जी हां, तान्या ने पहला ऐड साइन किया जिसके झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.



  • Dec 13, 2025 11:28 IST

    Entertainment Top News Live Updates: तान्या मित्तल का पीछा कर घर तक पहुंचा शख्स

    बिग बॉस 19 में सबसे चर्चित रहीं तान्या मित्तल शो से बाहर आने के बाद हर तरह छाई हुई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने तान्या की गाड़ी का पीछा किया. आपको बता दे, इस आदमी ने वर्सोवा से लेकर वडाला तक तान्या की गाड़ी का पीछा किया और दिखाया कि वो कहां रहती हैं.



  • Dec 13, 2025 10:57 IST

    Entertainment Top News Live Updates: लियोनेल मेस्सी से मिले शाहरुख खान

    शाहरुख खान अपने बेटे अबराम खान के साथ लियोनेल मेस्सी से मिलते हुए नजर आए 



  • Dec 13, 2025 10:15 IST

    Entertainment Top News Live Updates: 8 वें दिन 'Dhurandhar' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

    बता दें, पहले 7  दिनों में ही फिल्म ने  लगभग 207.25 करोड़ कमा लिए थे, और अब दूसरे वीकेंड में इसकी रफ्तार और भी तेज़ होती दिख रही है. रिपोर्ट के मुताबिक आठवें दिन यानी सेकंड फ्राइडे कोड धुरंधर ने सभी भाषाओं को मिलाकर करीब 32 करोड़ नेट कमाए, जिसके बाद टोटल कलेक्शन लगभग 239.25 करोड़ हो गया.



  • Dec 13, 2025 09:11 IST

    Entertainment Top News Live Updates: लियोनेल मेसी से मिलने पहुंचे शाहरुख खान

    शाहरुख़ खान लियोनेल मेसी से मिलने कोलकाता पहुंचे चुके हैं जिसकी पुष्टि खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए की है



  • Dec 13, 2025 08:36 IST

    Entertainment Top News Live Updates: बिग बॉस 19 की सक्सेस बैश में पहुंचे सलमान खान



  • Dec 13, 2025 08:27 IST

    Entertainment Top News Live Updates: गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला

    बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना अपने वाइफ आकांक्षा चमोला के साथ बिग बॉस 19 की सक्सेस बैश में नजर आए 



  • Dec 13, 2025 08:16 IST

    Entertainment Top News Live Updates: बिग बॉस 19 की सक्सेस बैश

    बिग बॉस 19 की सक्सेस बैश में ब्लैक साड़ी में पहुंचीं तान्या मित्तल, उनकी खूबसूरती ने सबका दिल जीत लिया 



  • Dec 12, 2025 19:50 IST

    Entertainment Top News Live Updates: जुबीन गर्ग की मौत की चार्जशीट हुई पेश

    Entertainment Top News Live Updates: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच कर रही एसआईटी ने गुवाहाटी की अदालत में चार्जशीट पेश की. 3500 पन्नों की चार्जशीट में जुबिन के कजन संदीपान गर्ग पर गैर-इरादतन हत्या का आरोप है. 



  • Dec 12, 2025 18:18 IST

    Entertainment Top News Live Updates: इस दिन रिलीज होगी 'दुल्हनियां नाच नचाये'

    Entertainment Top News Live Updates: राधिका आप्टे की ब्लैक कॉमेडी फिल्म अब फाइनली ओटीटी रिलीज के लिए तैयार हो चुकी है. अब आप घर बैठे इसे एंजॉय कर सकते हैं. बता दें, 'सिस्टर मिडनाइट' आज यानी 12 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है. 



  • Dec 12, 2025 17:46 IST

    Entertainment Top News Live Updates: इस दिन रिलीज होगी 'दुल्हनियां नाच नचाये'

    Entertainment Top News Live Updates: दुल्हनियां नाच नचाये 13 और 14 दिसंबर को टीवी पर प्रीमियर होने वाली है. रानी चटर्जी ने फैंस से फिल्म देखने की रिक्वेस्ट की और पूरी टीम को सपोर्ट करने को कहा.



  • Dec 12, 2025 17:00 IST

    Entertainment Top News Live Updates: करीना कपूर का वीडियो वायरल

    Entertainment Top News Live Updates: अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उनके रहमान डकैत के रोल की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच अब करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रही हैं.



  • Dec 12, 2025 15:59 IST

    Entertainment Top News Live Updates: त्रिधा चौधरी का दिलचस्प बयान

    Entertainment Top News Live Updates: 'किस किस को प्यार करूं 2' की रिलीज के बाद एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी का दिलचस्प बयान सुर्खियों में है. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि वह चाहे मुक्का मारें या किस करें. दोनों ही एक्टिंग का हिस्सा हैं. कपिल शर्मा संग उनके सेट वाले एक्सपीरियंस और कुछ अनएक्सपेक्टेड मोमेंट्स ने इस बातचीत को और भी मजेदार बना दिया हैं.



  • Dec 12, 2025 15:18 IST

    Entertainment Top News Live Updates: हेजल कीच ने पति युवराज को किया बर्थडे विश

    एक्ट्रेस हेजल कीच ने पति युवराज सिंह के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.



  • Dec 12, 2025 15:07 IST

    Entertainment Top News Live Updates: सोनम कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप



  • Dec 12, 2025 14:42 IST

    Entertainment Top News Live Updates: दीया मिर्जा ने शेयर की बर्थडे की तस्वीरें

    Entertainment Top News Live Updates: दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों से पता चलता है कि एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन काफी सादगी से मनाया है.



  • Dec 12, 2025 14:13 IST

    Entertainment Top News Live Updates: बर्थडे पर पीएम मोदी ने रजनीकांत को दी बधाई

    Entertainment Top News Live Updates: 12 दिसंबर को सुपरस्टार रजनीकांत अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें विशेष संदेश भेजकर जन्मदिन की बधाई दी है.



  • Dec 12, 2025 13:28 IST

    Entertainment Top News Live Updates: बॉर्डर 2 की टीजर रिलीज डेट आउट



  • Dec 12, 2025 12:51 IST

    Entertainment Top News Live Updates: ईशा देओल ने किया पापा धर्मेंद्र को याद

    Entertainment Top News Live Updates: प्रेयर मीट के बाद ईशा देओल ने पापा धर्मेंद्र को याद किया. उन्होंने फोटो शेयर कर प्रकाश कौर, सनी देओल की अनदेखी झलक दिखाई. 



  • Dec 12, 2025 12:15 IST

    Entertainment Top News Live Updates: हॉलीवुड फिल्म  'स्ट्रीट फाइटर' का टीजर रिलीज

    हॉलीवुड फिल्म  'स्ट्रीट फाइटर' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टप विद्युत जामवाल भी नजर आएंगे. एक्टर का दमदार लुक वायरल हो रहा है.



  • Dec 12, 2025 11:37 IST

    Entertainment Top News Live Updates: राहु केतु का नया पोस्टर रिलीज



  • Dec 12, 2025 11:35 IST

    Entertainment Top News Live Updates: धुरंधर को रोकने की मांग

    'धुरंधर' को लेकर गुजरात के जूनागढ़ में विरोध किया जा रहा है और फिल्म पर रोक लगाने की मांग हो रही है. दरअसल, ये विरोध बलोच मकराणी समाज द्वारा किया जा रहा है. इन्हें फिल्म में संजय दत्त के एक डायलॉग पर आपत्ति है.

    धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, यहां पढ़ें-



  • Dec 12, 2025 10:58 IST

    Entertainment Top News Live Updates: 'धुरंधर' देख गदगद हुए छावा स्टार विक्की कौशल

    एक्टर विक्की कौशल ने भी 'धुरंधर' देखने के बाद इस मूवी की जमकर तारीफ की है. इतना ही नहीं विक्की ने फिल्म के सभी धुरंधरों को बधाई भी दी.

    Vicky Kaushal
    Vicky Kaushal Photograph: (Vicky Kaushal (Instagram))



  • Dec 12, 2025 10:35 IST

    Entertainment Top News Live Updates: धनुष ने रजनीकांत को बर्थेडे विश किया

    साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में रजनीकांत के एक्स दामाद धनुष  ने उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया.

    रजनीकांत की नेटवर्थ-



  • Dec 12, 2025 10:05 IST

    Entertainment Top News Live Updates: एकेडमी अवॉर्ड्स में शामिल हुई नई कैटेगरी

    Oscars 2026 में इस बार नई कैटेगरी बेस्ट कास्टिंग को भी ऐड किया गया है. पहली बार फिल्मों में बेस्ट कास्टिंग के लिए सम्मान दिया जाएगा.



  • Dec 12, 2025 09:36 IST

    Entertainment Top News Live Updates: गौरव खन्ना ने धूमधान से सेलिब्रेट किया बर्थडे

    बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना ने धूमधान से सेलिब्रेट किया बर्थडे. मृदुल, अमाल, कुनिका से लेकर कई अशनूर तक कई बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स पार्टी में पहुंचे.



  • Dec 12, 2025 08:58 IST

    Entertainment Top News Live Updates: सिनेमाघरो में रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म

    कपिल शर्मा एक बार फिर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं 2' लेकर पर्दे पर आ गए हैं. फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

    यहां पढ़ें फिल्म का एक्स रिव्यू- 



  • Dec 12, 2025 08:55 IST

    Entertainment Top News Live Updates: 'धुरंधर' कलेक्शन डे 7

    Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' ने सातवें दिन 27 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद इसका देशभर में टोटल कलेक्शन 207.25 करोड़ रुपये हो गया है.



Rajinikanth Kis Kisko Pyaar Karoon 2 dhurandhar Entertainment Live Updates
Advertisment