Kis Kisko Pyaar Karoon 2 X Review: 'फुल ऑन कपिल शर्मा शो' लगी लोगों को फिल्म, देखें क्या रिव्यू दे रहे दर्शक?

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 X Review: कपिल शर्मा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं, लोगों को ये फिल्म कैसी लग रही है.

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 X Review: कपिल शर्मा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं, लोगों को ये फिल्म कैसी लग रही है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
kis kisko pyaar karoon 2

kis kisko pyaar karoon 2 Photograph: (Abbas-Mustan Films)

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 X Review: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर चर्चा में बने हुए है. अब आखिरकार ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. फिल्म में कपिल के साथ हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी , आयशा खान और मनजोत सिंह जैसे कलाकार नजर आ रहा है. वहीं, फिल्म रिलीज के साथ ही दर्शकों ने अपना रिव्यू देना भी शुरू कर दिया है. तो चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लग रही फिल्म?

Advertisment

क्या है कपिल की फिल्म की कहानी? 

'किस किसको प्यार करूं 2' (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) की बात करें तो ये साल 2015 में आई कपिल की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का सिक्वल है, हालांकि दोनों ही फिल्मों एक दूसरे से लिंक नहीं है. 'किस किसको प्यार करूं 2' की कहानी के बारे में बताए तो ये  मोहन के बारे में दिखाया गया है, जो एक हिंदू है और अपनी  मुस्लिम गर्लफ्रेंड सानिया यानि हीरा वरीना से शादी करता है. लेकिन फिल्म की कहानी में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आते हैं कि उसे  3 और शादियां करनी पड़ती है और वो भी अलग-अलग धर्म की लड़कियों से. ऐसे में फिल्म में काफी ड्रामा और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. 

कैसी लगी लोगों को फिल्म?

वहीं, अब फिल्म देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना रिव्यू (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review) शेयर करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने फिल्म को 5 में से 3 स्टार देते हुए लिखा- 'KKPK2 शुरू से अंत तक पूरी तरह से कपिलशर्मा का शो है. अपनी खास कॉमेडी शैली और एक्टिंग से उन्होंने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर संभाला है. मनजोतसिंह ने भी कई दमदार संवाद बोले हैं जो मनोरंजन को और बढ़ाते हैं.' दूसरे यूजर ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए. इसी के साथ लिखा- 'ये फिल्म 2 घंटे 22 मिनट की पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म है! कॉमेडी और मस्ती से भरी है.पूरी कास्ट लाजवाब है और निर्देशन भी शानदार है. वहीं, कुछ लोगों को ये फिल्म पसंद भी नहीं आई और इसे बॉरिंग बताया. ऐसे में देखा जाए तो फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Rajnikanth Net Worth: कभी 750 रुपये थी सैलरी; आज एक फिल्म के लिए 200 करोड़ चार्ज करते हैं 'थलाइवा', जानें नेटवर्थ

Kapil Sharma Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review
Advertisment