Rajnikanth Net Worth: कभी 750 रुपये थी सैलरी; आज एक फिल्म के लिए 200 करोड़ चार्ज करते हैं 'थलाइवा', जानें नेटवर्थ

Rajnikanth Net Worth: 75 साल की उम्र में भी मेगास्टार रजनीकांत अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. कभी 750 रुपये महीना कमाने वाले थलाइवा आज कितने संपत्ति के मालिक हैं, चलिए जानते हैं.

Rajnikanth Net Worth: 75 साल की उम्र में भी मेगास्टार रजनीकांत अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. कभी 750 रुपये महीना कमाने वाले थलाइवा आज कितने संपत्ति के मालिक हैं, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Rajinikanth

Rajinikanth Photograph: (Social Media)

Rajnikanth Net Worth: मेगास्टार रजनीकांत कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं.  उन्होंने तमिल के साथ तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. अपने 50 सालों के करियर में रजनीकांत ने करीब 160 से ज्यादा बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. एक्टर 12 दिसंबर को 75 साल (Rajnikanth Birthday) के हो गए हैं, लेकिन इस उम्र में भी वो किसी युवा हीरो से कम नहीं हैं. वो लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. कभी 750 रुपये महीना कमाने वाले थलाइवा आज कितने संपत्ति के मालिक हैं, चलिए जानते हैं. 

Advertisment

कैसे की करियर की शुरुआत?

रजनीकांत ने अपने करियर की शुरुआत 25 साल की उम्र से की थी. वहीं, तब से लेकर आज तक वो लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले थलाइवा एक बस कंडक्टर थे, जहां से उन्हें हर महीने  750 रुपये मिलते थे. रजनीकांत ने कुली का भी काम किया है. हालांकि उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और इस दौरान उन्होंने कन्नड़ पौराणिक नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया, जो उन्हें एक्टिंग कि ओर ले गई. फिर उन्होंने फिल्मों में आने का तय किया और साल 1975 में आई फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

आज करोड़ों के मालिक हैं रजनीकांत 

रजनीकांत के स्‍टारडम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कभी 750 सैलरी लेने वाले एक्टर आज एक फिल्म के लिए 200 करोड़ से ज्यादा फीस लेते हैं. फिल्म कुली के लिए रजनीकांत को 280 करोड़ रुपये की फीस दी गई है. एक्टर कड़ी मेहनत करके यहां तक पहुंचे और करोड़ों की संपत्ति इकट्टठा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत की कुल नेटवर्थ (Rajnikanth Net Worth) 400 से 500 करोड़े के बीच बताई जाती है. एक्टर बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास चेन्नई के पोएस गार्डन में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 35 करोड़ है. उनके पास कई शानदार कारें भी हैं, जिनमें दो रोल्स रॉयस, मर्सिडीज बेंज जी वैगन, लेम्बोर्गिनी उरुस  और एक बेंटले शामिल है.

ये भी पढ़ें- 'धुरंधर' में छाए अक्षय खन्ना, फिर भी इन एक्टर्स से कम मिले पैसे, जानें रणवीर समेत बाकी कलाकारों की फीस

Rajinikanth Rajinikanth birthday rajinikanth net worth
Advertisment