'धुरंधर' में छाए अक्षय खन्ना, फिर भी इन एक्टर्स से कम मिले पैसे, जानें रणवीर समेत बाकी कलाकारों की फीस

Dhurandhar Caste Fees: सिनेमाघरों में इस समय रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर धमाल मचा रही हैं. ऐसे में जानते हैं, फिल्म के कलाकारों को कितनी फीस मिली थी.

Dhurandhar Caste Fees: सिनेमाघरों में इस समय रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर धमाल मचा रही हैं. ऐसे में जानते हैं, फिल्म के कलाकारों को कितनी फीस मिली थी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhurandhar Caste Fees

Dhurandhar Caste Fees Photograph: (JioStudios/B6Studios)

Dhurandhar Caste Fees: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर इस समय धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन ही हुए हैं और इसने वर्ल्ड वाइड 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कहानी से लेकर हर एक किरदार की एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद आ रही है. खासतौर पर अक्षय खन्ना (Akshaye Khann) को देख तो लोग क्रेजी हो गए हैं और हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय खन्ना की फीस कुछ एक्टर्स से बेहद कम थी. ऐसे में जानते हैं धुरंधर के लिए किस एक्टर को कितने पैसे मिले.

Advertisment

1.  रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

फिल्म धुरंधर के लिए सबसे ज्यादा फीस जिसने ली, वो रणवीर सिंह है. एक्टर ने फिल्म में जसकीरत सिंह रांगी उर्फ हम्ज़ा अली मज़ारी का किरदार निभाया है. जो पाकिस्तान में तैनात एक भारतीय जासूस होता है. इस रोल के लिए रणवीर ने 50 करोड़ रुपये फीस ली है. हालांकि ये साफ नहीं है कि एक्टर ने ये पैसे सिर्फ 1 पार्ट या फिर दोनों के लिए ली है.

2. आर माधवन (R.Madhavan)

वहीं, रणवीर के अलावा आर माधवन ने भी धुरंधर के लिए अच्छी खासी फीस ली है. बिजनेस टुडे के मुताबिक, उन्हों इस फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपये लिए है. वहीं, हाल ही में एक्टर ने ये भी बताया था कि दूसरे पार्ट में उनके ज्यादा सीन देखने को मिलेंगे. 

3. अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna)

इस लिस्ट में अक्षय खन्ना तीसरे नंबर पर है. लेकिन एक्टर की फिस रणवीर और आर-माधवन से कई गुना कम है. पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत के रोल के लिए अक्षय ने 2.5 करोड़ रुपये फीस ली है. ऐसे में जिस तरह से एक्टर को पसंद किया जा रहा है, उस हिसाब से उन्हें कम पैसे मिले हैं.

4. संजय दत्त (Sanjay Dutt)

फिल्म में संजय दत्त SP चौधरी असलम के रोल में नजर आ रहे हैं, जो पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर था. इस रोल के लिए एक्टर को अक्षय खन्ना जितनी फीस यानि 2.5 करोड़ रुपये ही मिले हैं.  खबरें हैं कि ‘धुरंधर’ पार्ट 2 में उनके किरदार ज्यादा दिखाई देगा.

4. अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)

अर्जुन रामपाल ने फिल्म में ISI के मेजर इक़बाल का रोल निभाया है. सभी कलाकारों में अर्जुन को सबसे कम फीस मिली है. खबर है कि इस फिल्म के लिए उन्हें 1 करोड़ की फीस दी गई है.

5. सारा अर्जुन (Sara Arjun) 

सारा अर्जुन ने धुरंधर से बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया है.  इस फिल्म के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये की फीस दी गई है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के दोस्त मुस्लिम देशों ने बैन की 'Dhurandhar', जानें क्यों बॉलीवुड फिल्मों पर रोक लगाती हैं गल्फ कन्ट्रीज?

Sanjay Dutt Ranveer Singh akshaye khanna dhurandhar Dhurandhar Caste Fees
Advertisment