/newsnation/media/media_files/2025/12/11/dhurandhar-2025-12-11-15-00-04.jpg)
Dhurandhar Photograph: (JioStudios/B6Studios)
Dhurandhar Banned in Gulf Countries: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है और दुनियाभर में ये अच्छा खासा कलेक्शन कर रही हैं. इस फिल्म में पाकिस्तान के कराची शहर के ल्यारी इलाके के गैंगस्टर्स को दिखाया गया है. इसके बावजूद भी पाकिस्तान के लोग फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि धुरंधर को पाकिस्तान के दोस्त मुस्लिम देशों ने बैन करने का फैसला किया गया है.
इन देशों में बैन हुई 'धुरंधर'
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को गल्फ कन्ट्रीज ने बैन कर दिया है. इनमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई का नाम शामिल है. दरअसल, इन देशों का कहना है कि 'धुरंधर' एक 'एंटी पाकिस्तान फिल्म' है, जिस वजह से इसे देश में रिलीज नहीं किया जा सकता. हालांकि 'धुरंधर' की टीम ने कोशिश की थी कि फिल्म को खाड़ी देशों में भी रिलीज किया जा सके, लेकिन इन सभी देशों ने मना कर दिया. इससे पहले भी गल्फ कन्ट्रीज कई बॉलीवुड फिल्मों को बैन कर चुकी हैं, जिनमें आर्टिकल 370, फाइटर, द कश्मीर फाइल्स, टाइगर 3 और बेल बॉटम जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.
क्यों बॉलीवुड फिल्में बैन करती हैं गल्फ कन्ट्रीज?
इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्यों बॉलीवुड फिल्मों को गल्फ कन्ट्रीज बैन कर देती है. कई लोगों का ये मानना है कि शायद पाकिस्तान से अच्छे संबंध होने की वजह से ये कंट्रीज ऐसा करती हैं. लेकिन, जब मैंने इस पर रिसर्च की तो मुझे पता चला कि गल्फ कंट्रीज उन्हीं फिल्मों पर बैन लगाती है, जिनमें उनके देश के सेंसरशिप नियमों का पालन नहीं होता. जैसे LGBTQ+ कंटेंट, यौन सामग्री, ऐतिहासिक छेड़छाड़, या संवेदनशील राजनीतिक/धार्मिक विषय. वहीं, कुछ फिल्मों में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी बैन का कारण बनता है. इन देशों का कहना है कि वो सिर्फ पाकिस्तान की वजह से बॉलीवुड फिल्में बैन नहीं करती हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी दर्शकों ने दिया 'Dhurandhar' का रिव्यू, बोले- 'फिल्म में सिर्फ सच दिखाया है'
ये भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही धुरंधर की 'आंधी', 250 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us