पाकिस्तानी दर्शकों ने दिया 'Dhurandhar' का रिव्यू, बोले- 'फिल्म में सिर्फ सच दिखाया है'

Pakistani Review On Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज के साथ ही न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी अच्छी खासी चर्चा बटोरी है. तो चलिए जानते हैं, क्या है ये पूरा मामला.

Pakistani Review On Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज के साथ ही न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी अच्छी खासी चर्चा बटोरी है. तो चलिए जानते हैं, क्या है ये पूरा मामला.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Pakistani viewers Review On Dhurandhar praise akshaye Khanna Sanjay dutt acting

Dhurandhar Photograph: (JioStudios/B6Studios)

Pakistani Review On Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज के साथ ही न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी अच्छी खासी चर्चा बटोरी है. भारतीय दर्शक जहां इस फिल्म के जरिये पाकिस्तान के ल्यारी गैंगवॉर की असलियत को समझने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं, पाकिस्तान के लोग ये जानने में दिलचस्पी ले रहे हैं कि उनकी धरती की कहानी को किस तरह दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर दोनों ही देशों के लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. किसी का मानना है कि कहानी में क्रिएटिव लिबर्टी ली गई है, तो कुछ लोगों के मुताबिक फिल्म में दिखाई गई घटनाएं काफी हद तक हकीकत के करीब महसूस होती हैं. इस सबके बीच कुछ पाकिस्तानी दर्शकों के रिव्यू वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो साफ कह रहे हैं कि फिल्म में पाकिस्तान को लेकर कोई नेगेटिव एंगल नहीं दिखाया गया है.

Advertisment

पाकिस्तानी क्रिएटर्स का रिव्यू वीडियो

दरअसल, फिल्म में अक्षय खन्ना और संजय दत्त की परफॉर्मेंस भी खूब सराही जा रही है. वहीं, पाकिस्तान के कई X यूज़र्स (Dhurandhar X Review) फिल्म में चौधरी असलम के रोल को लेकर उत्सुक थे. एक यूज़र ने चिंता जताते हुए पूछा कि, कहीं उन्हें गलत तरीके से तो नहीं दिखाया गया. इसी बीच विदेश में रहने वाले कुछ पाकिस्तानी क्रिएटर्स का रिव्यू वीडियो ट्रेंड हो रहा है, जिसमें उनके दोस्त थिएटर से निकलकर फिल्म के बारे में खुलकर बात करते हैं. वीडियो में एक लड़की फिल्म को 'मस्ट वॉच' बताती है, और कहती है कि हर एक्टर ने अपने रोल में दम दिखाया है.

कराची की घटनाओं पर आधारित

दूसरी लड़की रणवीर की परफॉर्मेंस की तारीफ़ करती है, जबकि एक लड़का पाकिस्तानियों से अपील करता है कि वो फिल्म को खुलकर देखें क्योंकि इसमें किसी तरह का एंटी-पाकिस्तान प्रोपगैंडा नहीं है. एक शख्स तो ये भी कहता है कि कराची की घटनाओं पर आधारित ये कहानी काफी हद तक उन घटनाओं को झलकाती है जिन्हें लोग वहां सालों से सुनते आए हैं.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही धुरंधर की 'आंधी', 250 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

dhurandhar Dhurandhar X Review
Advertisment