Haq Box Office Collection: रिलीज के बाद चर्चा में इमरान और यामी की फिल्म, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Haq Box Office Collection Day 1: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. चलिए जानते हैं, फिल्म ने कितने करोड़ कमाए.

Haq Box Office Collection Day 1: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. चलिए जानते हैं, फिल्म ने कितने करोड़ कमाए.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Haq (2)

Haq Photograph: (@JungleePictures/Youtube)

Haq Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'हक' कानूनी पचड़े में फंसने के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी हैं. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म की स्टोरी को लेकर खूब चर्चा की जा रही है. वहीं, दर्शकों के रिएक्शन भी वायरल हो रहे हैं और हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है. इस बीच अब फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है. 

Advertisment

हक का पहले दिन का कलेक्शन

सुपर्ण वर्मा (Suparn Verma) के डायरेक्शन में बनी फिल्म हक के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीदों से थोड़ा कम रहा हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन 1.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. हालांकि फिल्म देखने वाला का रिएक्शन काफी शानदार आ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि हक को  पॉजिटव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है और वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. 

फिल्म में नजर आएं ये सितारे

फिल्म हक में इमरान हाशमी और यामी गौतम के अलावा शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha), वर्तिका सिंह (Vartika Singh) और दानिश हुसैन (Danish Husain) जैसे कलाकार अहम रोल में है. फिल्म हक की स्टोरी शाह बानो केस से इंस्पायर्ड केस से बताई जा रहा है, जिसमें यामी गौतम शाजिया बानो के रोल में हैं वहीं, इमरान अब्बास खान का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा वर्तिका सिंह सायरा बनकर डेब्यू कर रही हैं.  फिल्म में इमरान और यामी दोनों की एक्टिंग की तो खूब तारीफ हो रही है वहीं इसकी कहानी भी लोगों को बहुत इस्पायर्ड कर रही है. 

ये भी पढ़ें- Haq X Review: सिनेमाघरों में छाई इमरान हाशमी-यामी गौतम की 'हक', लोग बोले- 'मस्ट वॉच'

ये भी पढ़ें- 42 की उम्र में मम्मी बनीं कैटरीना कैफ, बेटे को जन्म देने के बाद अब कैसी है एक्ट्रेस की तबीयत?

box office collection Emraan Hashmi Yami Gautam Haq
Advertisment