42 की उम्र में मम्मी बनीं कैटरीना कैफ, बेटे को जन्म देने के बाद अब कैसी है एक्ट्रेस की तबीयत?

Katrina Kaif Health Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस 42 की उम्र में मां बनी हैं, ऐसे में जानते हैं कैसी है उनकी हालत?

Katrina Kaif Health Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस 42 की उम्र में मां बनी हैं, ऐसे में जानते हैं कैसी है उनकी हालत?

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Katrina Kaif (3)

Katrina Kaif Photograph: (Katrina Kaif (Instagram))

Katrina Kaif Health Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के घर  किलकारी गूंज गई है. एक्ट्रेस ने 7 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है. कैटरीना के पति और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने  सोशल मीडिया पर एक पोस्ट  शेयर कर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी.  सोशल मीडिया पर हर कोई इस प्यारे जोड़े को बधाइयां और बच्चे को आशीर्वाद दे रहा है. वहीं, दूसरी और कैटरीना के फैंस ये जानना चाह रहे हैं कि बेटे को जन्म देने के बाद कैटरीना की हालत कैसी है. ऐसे में डॉक्टर की ओर से एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट सामने आया है.

Advertisment

42 की उम्र में बनीं मां

कैटरीना कैफ ने 39 साल की उम्र में विक्की कौशल से शादी की थी. वहीं, एक्ट्रेस ने 42 की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. ऐसे में इस उम्र में मां बनना आसान नहीं होता है. कई डॉक्टर्स कहते हैं कि  इस उम्र में मां बनने के कई खतरे होते हैं और नॉर्मल व सीजेरियन डिलिवरी को लेकर भी कई चुनौतियां सामने आती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंता कर रहे हैं.  जिसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से कैटरीना को लेकर एक ऑफिशियल हेल्थ अपडेट जारी किया गया.

अब कैसी है एक्ट्रेस की तबीयत? 

कैटरीना ने मुंबई के एचएन. रिलायंस हॉस्पिटल में अपने बेटे को जन्म दिया. जिसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने बताया कि वो और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. अस्पताल ने बयान से साफ किया कि दोनों की हालत पूरी तरह स्थिर है और डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस के डिस्चार्ज की तारीख अभी तय नहीं की गई है. एक दिन पहले कैटरीना और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक संयुक्त बयान जारी किया था. उन्होंने लिखा, 'हमारी खुशियों की सौगात आ गई है. अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं.'

ये भी पढ़ें- पैरेंट्स बन गए Katrina Kaif और Vicky Kaushal, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

ये भी पढ़ें- रूमर्ड 'बॉयफ्रेंड' राज की बाहों में दिखीं समांथा रुथ प्रभु, फैंस ने पूछा सवाल- रिश्ता पक्का समझें?

Katrina Kaif Son Katrina Kaif
Advertisment