/newsnation/media/media_files/2025/11/08/samantha-ruth-prabhu-raj-nidimoru-2025-11-08-06-19-10.jpg)
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru Photograph: (Samantha Ruth Prabhu/Instagram)
Samantha Ruth Prabhu-Raj Nidimoru: साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु अपने करियर से ज्यादा पिछले काफी समय से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस को लेकर खबरें है कि वो 'द फैमिली मैन' के डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ रिलेशनशिप में हैं. एक्ट्रेस को कई बार राज के साथ इवेंट्स में स्पॉट किया गया है. वहीं, उन्होंने खुद भी राज के साथ कई फोटोज शेयर की है. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने राज संग जो अपनी तस्वीर शेयर की है, उसे देख फैंस को यकीन हो गया है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ने लॉन्च किया परफ्यूम ब्रांड
दरअसल, समांथा ने हाल ही में अपना परफ्यूम ब्रांड 'सीक्रेट अल्केमिस्ट' लॉन्च किया है. जिसके इवेंट की ढेर तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. हालांकि जिस फोटो पर फैंस का ध्यान था, वो थी समांथा और राज मिदिमोरू की, जिसमें दोनों एक दूसरी की बाहों में नजर आए. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया है और चेहरे पर एक अलग ही चमक नजर आ रही हैं. इस फोटो को देखने के बाद अब फैंस दोनों के रिश्ते को कंफर्म मान रहे हैं. कोई समांथा को बधाई दे रहा है, कोई सवाल कर रहा है कि रिश्ता पक्का समझें? तो कोई समांथा को लाइफ में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दे रहा है.
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
सोशल मीडिया पर जहां जारो ओर बर समांथा और राज के रिलेशनशिप की चर्चा है, वहीं अभी दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है. बता दें, समांथा और राज का प्रोफेशनल जुड़ाव द फैमिली मैन सीजन 2 से शुरू हुआ था. सीरीज में एक्ट्रेस ने राजी का किरदार निभाया था. इसके बाद हसीना ने राज के साथ सिटाडेल: हनी बनी में भी काम किया. माना जा रहा है कि इसी दौरान दोनों करीब आए और एक दूसरे से प्यार कर बैठें. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो समांथा या फिर राज ही बता सकते हैं. वहीं, हाल ही में दोनों ने रक्त ब्रह्मांड और द फैमिली मैन सीजन 3 में भी साथ काम किया.
ये भी पढ़ें- पति मुस्लिम, खुद थीं पारसी, फिर Zarine Khan का हिंदू रीति रिवाज से क्यों हुआ अंतिम संस्कार?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us