Haq X Review: सिनेमाघरों में छाई इमरान हाशमी-यामी गौतम की 'हक', लोग बोले- 'मस्ट वॉच'

Haq X Review: इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म हक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं फिल्म देखने वाले लोगों का कैसा रिएक्सन आ रहा है.

Haq X Review: इमरान हाशमी-यामी गौतम की फिल्म हक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं फिल्म देखने वाले लोगों का कैसा रिएक्सन आ रहा है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Haq (1)

Haq Photograph: (@JungleePictures (Youtube))

Haq X Review: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'हक' कानूनी पचड़े में फंसने के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.ये फिल्म आस्था, न्याय और कानून के समक्ष समानता की थीम पर बेस्ड है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर फिल्म देखने वालों के रिव्यू भी सामने आने लगे हैं, ऐसे में जानते हैं कि लोगों को ये फिल्म कैसी लग रही है.

Advertisment

लोगों को कैसी लगी फिल्म 'हक'?

जंगली पिक्चर्स, इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म हक लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं.फिल्म देखने के बाद लोग लोग समान नागरिक संहिता, तीन तलाक और जेंडर जस्टिस जैसे टॉपिक्स को उठाने के लिए  मेकर्स की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'यह फिल्म जरूर देखें- बोल्ड, पावर-पैक, मनोरंजक, भावनात्मक रूप से चार्ज. एक रोमांचक ड्रामा जो दिल को छू जाता है. इमरान, यामी और निर्देशक ने करियर की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी है. 

'मुस्लिम महिलाओं के लिए जरूरी'

सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान और अपनी विवादित फिल्म समीक्षाओं के लिए फेमस केआरके (KRK) ने भी फिल्म का रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'फिल्म #HAQ सभी मुस्लिम महिलाओं के लिए जरूर देखने लायक है. यामी गौतम अपने बेहतरीन अभिनय में हैं. निर्देशक सुपर्नवर्मा ने बेहतरीन काम किया है. इमरान हाशमी का विग उनकी एक्टिंग जितना ही खराब है. वर्तिका सिंह ने बहुत ही प्रभावशाली अभिनय किया है. इसके निर्माता संदीपसिंह और विक्कीजैन हैं! मुझे यह बहुत पसंद आई.'

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिजनेस नहीं ये काम करते हैं तान्या मित्तल के पिता, जीशान कादरी ने खोली पोल

Emraan Hashmi Yami Gautam Haq
Advertisment