Bigg Boss 19: बिजनेस नहीं ये काम करते हैं तान्या मित्तल के पिता, जीशान कादरी ने खोली पोल

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अमीरी का शो-ऑफ कर रही तान्या मित्तल को लेकर जीशान कादरी ने बड़ा खुलासा किया है. चलिए जानते हैं, उनके पिता असल में क्या करते हैं.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में अमीरी का शो-ऑफ कर रही तान्या मित्तल को लेकर जीशान कादरी ने बड़ा खुलासा किया है. चलिए जानते हैं, उनके पिता असल में क्या करते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Tanya Mittal-Zeeshan

Tanya Mittal-Zeeshan Photograph: (JioHotstar/Colorstv)

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट इस समय लोगों के चहीते बने हुए हैं. इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट है, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल (Tanya Mittal), जिसकी चर्चा हर कोई करता है. तान्या के अगर फैंस हैं तो हटर्स भी ढेर सारे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उनकी बातों को कोई इग्नोर नहीं कर सकता है. जब से वह शो का हिस्सा बनी हैं, तभी से वह अपनी अमीरी का शो-ऑफ कर रही हैं. फिर चाहे हवेली जैसा घर हो या फिर 150 बॉडीगार्ड की बात हो. अब हाल ही में शो के एक्स कंटेस्टेंट ने उनकी पोल खोल दी है.

Advertisment

जीशान कादरी ने खोली तान्या की पोल

बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल ने कई दावे किया है. तान्या ने बताया है कि वो बेहद  लग्जरी लाइफ जीती हैं. तान्या ने कहा था कि उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं जिनका टर्नओवर साल में करोड़ों का होता है. इनके पास ढेर सारे बिजनेस है, बंगला है, प्राइट जेट से लकर हर एक चीज के लिए नौकर है. वहीं, अब तान्या के  झूठ को  'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के एक्स कंटेस्टेंट जीशान कादरी  (Zeishan Quadri) ने एक्सपोज कर दिया है. जीशान ने बताया कि वो जब शो में थे तो तब ही तान्या की सच्चाई के बारे में जानते थे, लेकिन उन्होंने शो में किसी से कुछ नहीं कहा था.

क्या करते हैं तान्या के पिता?

एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए जीशान कादरी ने कहा- 'तान्या मित्तल के बारें में मुझे ये भी पता था की उसके पापा जॉब करते हैं. बिजनेस तो छोड़ो वो जॉब करते हैं किसी रियल इस्टेट कंपनी में फ्लैट्स बिकवाते हैं. तान्या मित्तल क्या है ये सब रियलिटी मुझे पहले से पता थी लेकिन मैंने एक्सपोज नहीं किया. शो के पहले हफ्ते में मैंने तान्या से बातों-बातों में कह दिया था कि कम बोल मैं रवि मित्तल को भी जनता हूं तो वो कहने लगी  पापा का नाम मत लेना. वो डर गई थी कि मुझे सबकुछ पता है.' वहीं, अब जीशान के इस बयान के बाद तान्या को एक बार फिर से ट्रोल किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'मैं हूं टीवी का सुपरस्टार, फिनाले में ताली बजाएगी मेरे लिए तू', फरहाना पर फूटा गौरव खन्ना का गुस्सा

Zeishan Quadri tanya mittal Bigg Boss 19
Advertisment