/newsnation/media/media_files/2025/11/06/gaurav-khanna-farhana-2025-11-06-12-46-12.jpg)
Gaurav Khanna-Farhana Photograph: (JioHotstar/Colorstv)
Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) का सबसे चर्चित कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 इस समय लोगों का मनोरंजन करने में नंबर 1 पर बना हुआ है. शो जैसे-जैसे आखिरी पड़ाव में पहुंच रहा है, और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. इस बीच में शो का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) के बीच तगड़ा झगड़ा देखने को मिल रहा है. इस दौरान गौरव का गुस्सा इतना ज्यादा बड़ जाता है कि लोग ये देख हैरान रह गए हैं.
फरहाना ने गौरव को कहा डरपोक
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसकी शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से होती है. जिसमें शहबाज बडेशा ने गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को बाहर कर दिया था. ऐसे में तान्या कहती है- 'शहबाज तूने जीके के साथ अच्छा नहीं किया.' फिर तान्या मित्तल और नीलम गिरी गाना गाते हैं 'जीके क्या करेगा'. तभी गौरव कहते हैं, 'वो जितनी ताली बजाए मैं इस शो में रहूंगा. जीके यहीं रहेगा और तू देखना.' फिर फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) कहती हैं- 'कौन हो आप, टीवी के सुपरस्टार के साथ क्या हो गया है? डरपोक.'
गौरव का पारा हुआ हाई
जैसे ही फरहाना गौरव को डरपोक कहती है तो ये सुनते ही गौरव का पारा हाई हो जाता है. गौरव चिल्लाते हुए कहते हैं- 'पॉवर को टेलीविजन दिखाऊंगा और मैं हूं सुपरस्टार टीवी का और यहां का. फिनाले में खड़े होकर ताली बजाएगी मेरे लिए तू देखना. तू पहचानी जाएगी कि तू मेरे सीजन में आई थी.' दोनों की लड़ाई बेहद खतरनाक थी और इस दौरान सभी घरवाले बस देखते रहे. वहीं, शो के अपकमिंग एपिसोड की बात करे तो एक बार फिर से कॉमेडियन प्रणित मोरे (Pranit More) की वापसी होने वाली है. ऐसे में शो में और मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: एविक्शन होने के बाद इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की हुई वापसी, इस हफ्ते ये 5 लोग हुए नॉमिनेट
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 की ग्रैंड फिनाले डेट बदली? शो को मिला एक्सटेंशन, जानें डिटेल्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us