Bigg Boss 19: एविक्शन होने के बाद इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की हुई वापसी, इस हफ्ते ये 5 लोग हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19' से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट शो में वापसी करने वाला है.वहीं, अब शो में कई मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19' से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट शो में वापसी करने वाला है.वहीं, अब शो में कई मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg Boss 19 (28)

Bigg Boss 19 Photograph: (JIOHOTSTAR/COLORSTV)

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 इस समय जनता का फेवरेट बना हुआ है. शो अब जैसे-जैसे अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रे हैं. किसी की दोस्ती में दरार आ रही है तो कोई नए रिश्ते भी बनते दिख रहे हैं. इस बीच में शो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पिछले विकेंड का वार में घर से बाहर हुए कंटेस्टेंट, एक बार फिर से शो में धमाल मचाने आ रहा है. चलिए जानते हैं, कौन हैं वो?

Advertisment

शो में किसकी होगी वापसी?

बिग बॉस 19 को लेकर अपडेट ये है कि शो में एक बार फिर से कॉमेडियन प्रणित मोरे (Pranit More) की वापसी होने वाली है.  'बीबी तक' और 'द खबरी' ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस खबर ने प्रणित के फैंस के बीच खुशी की लहर तेज कर दी है. मालूम हो कि प्रणित को हेल्थ इशूज के कारण घर से बाहर किया गया. वो जितने दिन भी बाहर रहे, वो डॉक्टरों की निगरानी में थे और उन्हें बाहर की किसी भी खबर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

इस हफ्ते कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?

वहीं, अब इस हफ्ते घर से पांच लोग नॉमिनेट हो गए हैं. इस बार फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर नॉमिनेट हुए हैं. अब इन पांचों में से कौन एविक्ट होगा, ये जल्द ही मालूम चल जाएगा. वहीं, दूसरी ओर बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं. पहले कहा जा रहा है कि ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा, लेकिन अब ये  दिसंबर के अंत में या फिर जनवरी के पहले हफ्ते में  हो सकता है. फिलहाल मेकर्स की ओर से कुछ कंफर्म नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 की ग्रैंड फिनाले डेट बदली? शो को मिला एक्सटेंशन, जानें डिटेल्स

ये भी पढ़ें- 'इसको काटेंगे रुक, कुत्ता बना देंगे' अमाल ने तान्या की लिए उगला जहर, वीडियो वायरल

Pranit More Bigg Boss 19
Advertisment