/newsnation/media/media_files/2025/11/04/bigg-boss-19-updates-amaal-malik-backbitching-about-tanya-mittal-video-viral-2025-11-04-17-46-36.jpg)
Tanya Mittal-Amaal Malik Photograph: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Updates: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. इसी बीच शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां अमाल शहबाज से तान्या को लेकर बिचिंग करते नजर आ रहे हैं. वहीं, फैंस भी अमाल की इस हरकत पर जमकर सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
अमाल ने तान्या के लिए कहीं ये बात
अमाल और शहबाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा कि अमाल अपने दोस्त शहबाज से तान्या मित्तल के लिए बुरा बोलते हैं. अमाल कहते हैं कि, 'बनावटी इंसान, यहीं पर इसको काटेंगे रुक, कुत्ता बना देंगे. हम बहुत डेंजर लोग हैं भाई, घर के बाहर भी पकड़ लेंगे.' इस स्टेटमेंट से पता चलता है की अमाल, तान्या से कितनी नफरत करते हैं. वहीं अमाल की बात में हामी भरते हुए शहबाज बदेशा कहते हैं कि, 'इसे ज्यादा पैसों का घमंड है, छोड़ हमें क्या है' जिसके बाद अमाल कहते हैं, 'हटा दिया दिल से'.
Amaal: Kutta Bana denge, Hum Bohot Danger Log Hai!!!!
— 𝑺𝒏𝒊𝒈𝒅𝒉𝒂 𓆩♥︎𓆪 (@MannaraKiTribe) November 3, 2025
What is this Behaviour!!????
ONE VOICE FOR TANYA#TanyaMittal#AmaalMallik#BiggBoss19#BB19@ColorsTV@HotstarReality@JioHotstar@BeingSalmanKhanpic.twitter.com/Uul1eDTbLx
ये भी पढ़ें: UAE में कैदी बनाए गए सेलिना जेटली के भाई, 14 महीने से लड़ रही एक्ट्रेस ने कहा- 'बुरे सपने की तरह रहा'
फैंस ने जमकर लताड़ा
तान्या मित्तल के खिलाफ अमाल और शहबाज बदेशा की बातें सुनकर और वीडियो देखकर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. वहीं वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अमाल मलिक इस सीजन का सबसे बेकार कंटेस्टेंट है. सिर्फ नेपोटिज्म और बायस्ड शो होने की वजह से हर हफ्ते मेकर्स इसे बचा रहे हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या लैंग्वेज है ये, अगर हिम्मत है तो उसके मुंह पर बोलो ना, बुजदिलों की तरह रजाई में घुसकर क्यों बोल रहे हों.'
ये भी पढ़ें: 'लीक' हो गई शाहरुख खान की किंग की स्टोरी? दो-दो विलेन से लड़ते नजर आएंगे सुपरस्टार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us