UAE में कैदी बनाए गए सेलिना जेटली के भाई, 14 महीने से लड़ रही एक्ट्रेस ने कहा- 'बुरे सपने की तरह रहा'

Celina Jaitly Reaction Brother Arrest: एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली यूएई की जेल में बंध हैं. अब इस मामले में सेलिना ने अपना रिएक्शन दिया है.

Celina Jaitly Reaction Brother Arrest: एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली यूएई की जेल में बंध हैं. अब इस मामले में सेलिना ने अपना रिएक्शन दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Celina Jaitly-vikrant kumar jaitly

Celina Jaitly-vikrant kumar jaitly Photograph: (ANI/Celina Jaitly Instagram)

Celina Jaitly Reaction Brother Arrest: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली (Vikrant Kumar Jaitly) पिछले साल से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) की जेल में बंद हैं. एक्ट्रेस पिछले एक साल से भाई की रिहाई के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. अब इस मामले में एक्ट्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि विक्रांत जेटली को पूरा कानूनी प्रतिनिधित्व मिले. वहीं, अब इस मामले पर सेलिना जेटली ने अपना रिएक्शन दिया है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा. 

Advertisment

बुरी सपने की तरह है- सेलिना

अपने भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली की संयुक्त अरब अमीरात में नजरबंदी के खिलाफ दिल्ली  हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने कहा- 'यह मेरे लिए एक साल से एक बुरे सपने की तरह रहा है. मैं आज के फैसले के लिए बहुत आभारी हूं. जैसे-जैसे भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उभर रहा है और बड़ा होता जा रहा है, हमारे सैनिक बार-बार विदेशों में निशाना बन रहे हैं. मुझे लगता है कि आज का फैसला उसे वापस लाने में वाकई मदद करेगा, और मैं राघव (उनके वकील) और पूरी टीम की बहुत आभारी हूं.'

याचिका में क्या कहा गया?

सेलिना जेटली की याचिका में कहा गया है कि उनके भाई 2016 से यूएई में रह रहे थे और एक ट्रेडिंग एंड रिस्क मैनेजमेंट फर्म में काम करते थे. उन्हें अस्पष्ट परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया और अब तक सही कानूनी सहायता या पारिवारिक संपर्क नहीं मिला. यह उनके मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है. वहीं, इससे पहले सेलिना ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के लिए भावुक पोस्ट भी शेयर किया था. उन्होंने लिखा, ‘तुम्हारी बहन हमेशा तुम्हारे साथ है, चाहे कुछ भी हो जाए.’सेलिना के वकील राघव कक्कड़ और माधव अग्रवाल ने कोर्ट में बताया था कि उन्होंने विदेश मंत्रालय, अबू धाबी दूतावास और दुबई कांसुलेट से कई बार संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- Celina Jaitly Brother: यूएई में एक साल से हिरासत में हैं सेलिना जेटली के भाई, दिल्ली हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी किया

Celina Jaitly Brother Case Celina Jaitly vikrant kumar jaitly
Advertisment