/newsnation/media/media_files/2025/11/03/celina-jaitely-2025-11-03-21-16-34.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली पिछले एक साल से अपने भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली की रिहाई के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. उनके भाई पिछले साल से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में हिरासत में हैं. अब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सेलिना को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि विक्रांत जेटली को पूरा कानूनी प्रतिनिधित्व मिले और उनके परिवार को उनकी स्थिति की जानकारी दी जाती रहे.
हाई कोर्ट का आदेश
सोमवार (3 नवंबर) को जस्टिस सचिन दत्ता ने इस मामले में सुनवाई करते हुए विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी किया और चार हफ्तों में विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया. कोर्ट ने यह भी कहा कि एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए जो परिवार और यूएई अधिकारियों के बीच संपर्क बनाए रखे.
सुनवाई के दौरान सेलिना खुद अदालत में मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि वह 6 सितंबर 2024 से अपने भाई से संपर्क नहीं कर पाई हैं. परिवार के पास भी सीमित काउंसलर एक्सेस है, जिससे वे अधिक जानकारी नहीं पा सके.
याचिका के मुताबिक
सेलिना की याचिका में कहा गया है कि उनके भाई 2016 से यूएई में रह रहे थे और एक ट्रेडिंग एंड रिस्क मैनेजमेंट फर्म में काम करते थे. उन्हें अस्पष्ट परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया और अब तक सही कानूनी सहायता या पारिवारिक संपर्क नहीं मिला. यह उनके मानवाधिकारों और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है.
कोर्ट ने सरकार से कहा है कि 4 दिसंबर 2025 को अगली सुनवाई से पहले रिपोर्ट दाखिल की जाए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि विक्रांत जेटली और उनके परिवार के बीच संपर्क बना रहे.
#soldierstory Standing for a Soldier:A Ray of Hope from the Delhi High Court in the Case of Major (Retd.) Vikrant Kumar Jaitly
— Celina Jaitly (@CelinaJaitly) November 3, 2025
I write this from the gates of the esteemed Delhi High Court with immense gratitude, as after an arduous 14 months I have finally reached the light at… pic.twitter.com/8AUlC4Bud7
सेलिना का इमोशनल पोस्ट
सेलिना ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के लिए भावुक पोस्ट भी शेयर किया था. उन्होंने लिखा, ‘तुम्हारी बहन हमेशा तुम्हारे साथ है, चाहे कुछ भी हो जाए.’
सेलिना के वकील राघव कक्कड़ और माधव अग्रवाल ने कोर्ट में बताया कि उन्होंने विदेश मंत्रालय, अबू धाबी दूतावास और दुबई कांसुलेट से कई बार संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. अब कोर्ट के आदेश से उनके परिवार को उम्मीद है कि विक्रांत जेटली को जल्द न्याय और मदद मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में सुपरहिट, तो भोजपुरी में फ्लॉप फ्लॉप हुई ये एक्ट्रेस, Salman Khan संग किया था डेब्यू
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में मालती और अमाल के पास्ट रेलशनशिप की खुली पोल, चौंके सभी घरवाले
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us