/newsnation/media/media_files/2025/11/03/bigg-boss-19-update-malti-chahar-reveals-that-she-has-sceret-relationship-with-amaal-mallik-promo-re-2025-11-03-16-37-28.jpg)
Amaal Mallik Malti Chahar Photograph: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 में आए दिन कोई न कोई बड़ा खुलासा होता रहता है. शो में हर दिन नए-नए झगड़े देखने को मिल रहे हैं. वहीं, अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें अमाल और मालती के रिश्ते की पोल खुल गई है. प्रोमो में मालती अमाल पर झूठ बोलने के लिए गुस्सा करती दिख रही हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर प्रोमो सामने आते ही फैंस भी अपकमिंग एपिसोड के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे है. साथ ही प्रोमो के कमेंट सेक्शन में फैंस रियेक्ट करने से नहीं थक रहे हैं.
अमाल और मालती के रिश्ते की खुली पोल
प्रोमो में देखा जा सकता है कि सभी घरवालें गार्डन एरिया में होते हैं, जहां अमाल भी पूल साइड बैठे हुए थे और वो मालती से कहते हैं कि मालती जी आप मंडली में बैठकर फिर हमारी बातें कर रही हो. फिर वहीं मौजूद शहबाज पूछते हैं क्या बोला अमाल ने एक बार बताना. जिसके बाद तान्या कहती हैं कि अमाल एक बार मिला है बस 5 मिनट के लिए. फिर इस पर अमाल मालती की तरफ देखते हुए जवाब देते हैं कि दुनिया को क्या दिखाना चाहती है कि मैं बेवकूफ हूं.
इसके बाद मालती चिल्लाते हुए कहती हैं, भाई इसने चार गाने सुनाए हैं उसने मुझे मिलके 5 मिनट क्या होता है. वहीं ये सब सुनकर अमाल वहां से उठ कर ड्रेसिंग रूम के ओर जाते हैं, जिसके बाद मालती भी पीछे-पीछे अमाल के पास पहुंच जाती हैं और अमाल को धमकी देते हुए कहती हैं कि मैं बोलू क्या पूरा सच मेरे पापा तक को पता है कि हम कब मिले ठीक है, और तू कैमरे पर झूठ कैसे बोल सकता है. मैं 2 मिनट मैं प्रूव कर सकती हूं ये बात पता है. कैमरे पर झूठ बोल रहा है बेवकूफ.
Phir se takraaye Amaal aur Malti! Kya ye tiff ghar mein hungama machayegi? 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 2, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyfpic.twitter.com/NJLRxYy27T
प्रोमो पर यूजर्स ने किया रियेक्ट
शो का ये लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर आते ही फैंस के बीच अमाल और मालती के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा हो रही है. यूजर्स को लग रहा है कि शायद अमाल ओर मालती का पुराना कोई रिस्ता रहा है जिसका अब जल्द ही खुलासा होने वाला है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, कि 'मालती बहुत कॉन्फिडेंट लग रही है. इसीलिए तो अमाल अभी तक नहीं डर रहा था इससे?'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या तो अमाल और मालती एक दूसरे को बाहर जानते थे?' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'अमाल को कंटेंट की जरुते नहीं है, कंटेंट को अमाल की जरूरत है.'
ये भी पढ़ें: 'तुम कभी हीरोइन नहीं बन सकोगी', जब फिल्म की स्क्रीनिंग पर Neena Gupta से इस शख्स ने कह डाली थी ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us