'तुम कभी हीरोइन नहीं बन सकोगी', जब फिल्म की स्क्रीनिंग पर Neena Gupta से इस शख्स ने कह डाली थी ये बात

Neena Gupta On Career: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता के करियर से जुड़ा एक किस्सा इस समय खूब वायरल हो रहा है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

Neena Gupta On Career: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता के करियर से जुड़ा एक किस्सा इस समय खूब वायरल हो रहा है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
when this man said neena Gupta could not become lead actress after her first movie

Neena Gupta On Career

Neena Gupta On Career: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस नीना गुप्ता जिन्हें फिल्म 'बधाई दो' और सीरीज 'पंचायत' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई यादगार रोल निभाए हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है नीना के लिए एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी पहली फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गिरीश कर्नाड ने कहा था कि, 'तुम्हे कभी हीरोइन के रोल नहीं मिलेंगे, क्योंकि अगर किसी महिला ने करियर के शुरुआत में ही कॉमेडी रोल किया, तो उसका करियर तब भी खत्म मनो.' वहीं, सालों बाद अब नीना को इस बात का एहसास हुआ कि कहीं न कहीं गिरीश की बाते सही साबित हुई.

Advertisment

'तुम्हे कभी हीरोइन के रोल नहीं मिलेंगे'

दरअसल, नीना गुप्ता ने साल 2023 में शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर में अपने एक्टिंग करियर को लेकर खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी पहली फिल्म 'साथ साथ' जो 1982 में रिलीज हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस ने एक ‘लल्लू लड़की’ का किरदार निभाया था, जिसके बाद इंडस्ट्री ने उन्हें कभी लीड एक्ट्रेस के रूप में नहीं देखा. 

वहीं नीना की पहली फिल्म के प्रीमियर पर गिरीश कर्नाड ने भी उनसे कहा था कि कॉमेडी करने के बाद एक्ट्रेस को हीरोइन के रोल मिलना मुश्किल होता है. गिरीश कर्नाड की बात सच हुई और नीना और आगे भी ऐसे ही रोल ऑफर हुए, लेकिन उन्होंने ज्यादातर रोल्स को ठुकरा दिया, जबकि उस समय एक्ट्रेस को पैसे की काफी जरूरत थी. बता दें, एनएसडी से पढ़ीं नीना हीरोइन बनना चाहती थीं, लेकिन फिल्म 'साथ साथ' के किरदार ने उनके करियर की दिशा ही बदल दी. 

नीना गुप्ता का वर्क फ्रंट 

बात करें, नीना गुप्ता के वर्क फ्रंट की तो, एक्ट्रेस हालिया रिलीज फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' और पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत के सीजन 4 में नजर आई थी. साथ ही नीना पंचायत 5 को लेकर चर्चा बनी हैं. जहां सीजन 4 में फुलेरा गांव में सत्ता बदल जाती है. प्रधान जी की प्रधान चली जाती है और दुर्गेश कुमार यानी कि बनराकस को प्रधान जी का कुर्सी मिल जाती है. वहीं, फैंस को आगे की कहानी पंचायत सीजन 5 में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है.

ये भी पढ़ें: 'माफी मांगता हूं', Shahrukh Khan ने मन्नत के बाहर फैंस से नहीं की मुलाकात, पोस्ट शेयर कर बताई वजह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Neena Gupta latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Neena Gupta film Neena Gupta interview neena gupta bold dress Neena Gupta On Career
Advertisment