/newsnation/media/media_files/2025/11/04/shahrukh-khan-film-king-storyline-get-leaked-now-raghav-juyal-and-abhishek-bachchan-will-be-villan-2025-11-04-15-36-04.jpg)
Shahrukh khan Photograph: (Red Chillies Entertainment)
Shah Rukh Khan Film King: बॉलीवुड के किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बड़ गई है. शाहरुख के साथ इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. सुहाना की .े पहली थिएट्रिकल फिल्म होने वाली हैं. इस बीच खबर आ रही हैं कि फिल्म की स्टोरी लीक हो गई है.
फिल्न की स्टोरी हुई लीक?
फिल्म किंग का जब से फर्स्ट लुक सामने आया है, तब से लोग फिल्म की कहानी जानने के लिए एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट के अनुसार, किंग में दो अलग- अलग टाइमलाइन में शाहरुख खान नजर आएंगे. शाहरुख अपनी लाइफ के दो फेजेस में किरदार निभाते दिखेंगे, जो एक यंग और एक बुजुर्ग का होगा. वहीं, किंग खान का यंग किरदार राघव जुयाल (Raghav Juyal) से लड़ेगा, और दूसरा बुजुर्ग किरदार दूसरे फेज के बड़े विलन अभिषेक बच्चन (Abhishe Bachchan) से लड़ता नजर आएगा. ऐसे में अब फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा की फिल्म की स्टोरी क्या होगी.
सालों बाद अभिषेक बच्चन संग दिखेंगे किंग
फिल्म किंग में शाहरुख खान के साथ अभिषेक बच्चन कई साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. बता दें, शाहरुख और अभिषेक दोनों को साथ में आखिरी बार 'हैप्पी न्यू ईयर' और उससे पहले 'कभी अलविदा ना कहना' में देखा गया था. फैंस फिर से शाहरुख और अभिषेक की जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्ससिटेड नजर आ रहे हैं. अब ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा की अभिषेक और शाहरुख की जोड़ी को क्या वहीं प्यार मिलेगा जो उन्हें उनकी पहली फिल्मों से मिला है. वहीं, राघव जुयाल ने हाल ही शाहरुख के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता था और अब किंग खान संग लड़ते नजर आएंगे. बता दें, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें: Mastiii 4 Trailer: एडल्ट कॉमेडी से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर, लव विशा के चक्कर में फंसेंगे अमर, मीत और प्रेम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us