/newsnation/media/media_files/2025/10/02/actor-raavan-role-2025-10-02-09-13-39.jpg)
Saif Ali Khan-Nikitin Dheer-Amrish Puri Photograph: (Social Media/Instagram)
Actors Play Raavan Role: देशभर (Dussehra 2025) में 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जा रहा है. ये फेस्टिवलबुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है, जिसे पूरे जोश के साथ मनाया जाता है. गली-मोहल्ला, चौक-चौहारों के साथ बड़े-बडे मैदानों पर दशहरा की रात को रावण दहन किया जाता है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर उन स्टार्स की चर्चा होने लगी है, जिन्होंने ऑनस्क्रीन 'रावण' बनकर सुर्खियां बटोरी हैं. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.
अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/02/arvind-trivedi-2025-10-02-09-37-55.jpg)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जिस एक्टर का आता है, वो थे अरविंद त्रिवेदी. जिन्होंने 1987 में रामानंद सागर के शो रामायण में रावण का रोल निभाया है. भले ही एक्टर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन जब भी रावण का जिक्र किया जाता है तो लोगों के जहन में उनका ही चेहरा सामने आता है.
अखिलेंद्र मिश्रा (Akhilendra Mishra)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/02/akhilendra-mishra-2025-10-02-09-39-26.jpg)
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर, अखिलेंद्र मिश्रा ने भी रावण का किरदार निभाया है. एक्टर साल 2008 में आए रामायण शो में रावण बने थे. एक्टर की एक्टिंग को लोगों ने बेहद पसंद किया था, उन्होंने अपने एक्सप्रेशंस और बुलंद आवाज के दम पर रावण के किरदार में जान फूंक दी थी.
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/02/ashutosh-rana-2025-10-02-09-37-12.jpg)
आशुतोष राणा भी रावण का किरदार निभा चुके हैं. आशुतोष ने साल 2010 में आई 'रामायण: द एपिक' नाम की एक एनिमेटेड फिल्म में रावण के किरदार को अपनी आवाज दी थी. इसके अलावा बड़े पर्दे पर भी आशुतोष रावण का रोल प्ले कर चुके हैं.
अमरीश पुरी (Amrish Puri)
बॉलीवुड के मोगैंबो यानि की अमरीश पुरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अब आप सोच रहे होंगे कि उन्हें तो रावण के लुक में नहीं देखा गया. तो बता दें, कि अमरीश पुरी रावण का रोल प्ले नहीं की था, सिर्फ अपनी आवाज उस किरदार को दी थी. 1993 में रिलीज हुई एनिमेटेड फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम में रावण की आवाज अमरीश पुरी ने दी थी.
निकितिन धीर (Nikitin Dheer)
साल 2024 में टीवी सिरियल श्रीमद् रामायण आया था. जिसमें रावण का रोल निकितिन धीर ने निभाया था. उन्हें भी इस किरदार में काफी पसंद किया गया. एक्टर की आवाज और उनके लुक ने लोगों का दिल जीत लिया था.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/10/02/adipurush-screengrab-2025-10-02-09-34-46.jpg)
सैफ अली खान ने भी फिल्म आदिपुरुष में राणव का रोल प्ले किया था. लेकिन उनके लुक ने कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी थी. रावण के लुक, उसकी फिजीक, हेयरकट, दाढ़ी पर लोगों ने सवाल उठाए थे. लोगों को आदिपुरुष का मॉर्डन रावण पंसद नहीं आया था.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: 'रावण' का किरदार निभाकर निराश होता था ये एक्टर, हर रोज भगवान राम से मांगता था माफी
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: इन फिल्मों में दिखाया गया है रावण दहन, हर एक कहानी में दिखी बुराई पर अच्छाई की जीत