पहले कार्तिक आर्यन और अब 'Dostana 2' से रिप्लेस हुई जान्हवी कपूर, साउथ की इस हसीना के हाथ लगी फिल्म

Dostana 2 Caste: करण जौहर की अपकमिंग फिल्म दोस्ताना 2 एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. अब खबर है कि फिल्म से जान्हवी कपूर को रिप्लेस कर दिया गया है.

Dostana 2 Caste: करण जौहर की अपकमिंग फिल्म दोस्ताना 2 एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. अब खबर है कि फिल्म से जान्हवी कपूर को रिप्लेस कर दिया गया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Kartik Aaryan-Janhvi

Kartik Aaryan-Janhvi Photograph: (Instagram)

Dostana 2 Caste: करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'दोस्ताना 2' को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही हैं. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही है. साल 2019 में इस फिल्म की घोषणा की गई थी. तब कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani) को लीड कलाकारों के रूप में दिखाया गया था. लेकिन इसके बाद कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच विवाद की खबरें आई और ये फिल्म रोक दी गई थी. वहीं, अब साल 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि जान्हवी कपूर को रिप्लेस कर दिया गया है.

Advertisment

कार्तिक और करण के बीच क्या हुआ?

दरअसल, साल 2021 में फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) और एक्टर कार्तिक आर्यन के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी. जिसके चलते कार्तिक को दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया था. लेकिन तीन साल बाद दोनों ने अपनी पुरानी गलतफहमियों को दूर किया और दोनों के बीच चीजें ठीक हो गई. इसके बाग दोनों को ही कई इवेंट्स में साथ में भी देखा गया. लेकिन दोस्ताना 2 में कार्तिक की वापसी नहीं हुई. फिल्म में एक्टर की जगह विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को कास्ट किया गया. विक्रांत के अलावा लक्ष्य लालवानी भी फिल्म में नजर आएंगी लेकिन खबर है कि एक्ट्रेस को बदल दिया गया है. 

किसने ली जान्हवी कपूर की जगह?

एंटरटेनमेंट गलियारे में ऐसी चर्चा है कि  'दोस्ताना 2' (Dostana 2) के मेकर्स ने जान्हवी को रिप्लेस कर दिया है. एक्ट्रेस की जगह अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' में डांस नंबर करके चर्चा में आई श्रीलीला (Sreleela) नजर आएंगी. अगर चीजें सही रहती है तो फिल्म 'दोस्ताना 2' में विक्रांत मेस्सी, श्रीलीला और लक्ष्य लालवानी को लीड रोल में देखा जाएगा. हालांकि  अभी तक यह मेकर्स की ओर से कंफर्म नहीं किया गया है. वहीं, फिल्म की शूटिंग को लेकर खबर है कि ये इस साल नवंबर 2025 से शुरू होने वाली है. 

ये भी पढ़ें- एक डर की वजह से अपने ही घर में कैद हो गई थीं ये एक्ट्रेस, सच्चे प्यार के लिए 83 की उम्र में भी हैं कुंवारी

ये भी पढ़ें- एयरहोस्टेस बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस, सावले रंग को लेकर सुने ताने, आज है करोड़ों की मालकिन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor Vikrant Massey latest entertainment news latest news in Hindi dostana 2 Kartik Aaryan Dostana 2 Sreeleela मनोरंजन न्यूज़
Advertisment