/newsnation/media/media_files/2025/10/02/asha-parekh-2025-10-02-11-23-51.jpg)
Asha Parekh Photograph: (Social Media)
Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है, जिन्होंने जिनके कई रिलेशन तो रहे लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की. इन्हीं में एक दिग्गज एक्ट्रेस की हम बात करने जा रहे हैं, जिनकी उम्र 83 साल हो गई है और उन्होंने कभी शादी नहीं की. इस एक्ट्रेस को पद्मश्री से लेकर दादासाहेब फाल्के तक कई अवॉर्ड्स से नावाजा जा चुका है, लेकिन ये अपनी फिल्मों के अलावा कई वजहों से चर्चा में रही हैं. जिनमें से एक किस्सा, खुद को अपने ही घर में कैद करने से भी जुड़ा है. चलिए जानते हैं क्या है इस एक्ट्रेस का नाम.
क्या है इस एक्ट्रेस का नाम?
हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड की दिग्गज सुपरस्टार एक्ट्रेस आशा पारेख की, जो 2 अक्टूबर को अपना जन्मदिन (Asha Parekh Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने दिल दे के देखो, घूंघट, जब प्यार किसी से होता है, छाया, तीसरी मंज़िल, लव इन टोक्यो, आये दिन बहार के, उपकार, कटी पतंग, और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. आशा पारेख भले ही करियर की ऊंचाइयों पर रहीं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं रही. जब एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता को खो दिया था, तब वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. वहीं, उनकी लव लाइफ भी अधूरी रह गई.
शादीशुदा फिल्म मेकर से हुआ प्यार
83 साल की आशा पारेख (Asha Parekh) ने आज तक शादी नहीं की है. एक्ट्रेस की बायोग्राफी 'आशा पारेख: द हिट गर्ल' के मुताबिक, एक्ट्रेस को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नासिर हुसैन से प्यार था, लेकिन वो पहले से शादीशुदा थे. ऐसे में एक्ट्रेस किसी का घर तोड़कर अपना आशियाना नहीं बसाना चाहती थी. इसलिए उन्होंने अपने प्यार की कुर्बानी दे दी. आशा का नासिर की पत्नी और उनके बच्चों से अच्छा बॉन्ड था. एक्ट्रेस ने लिखा था- 'नासिर साहब वो शख्स थे, जिनसे मैंने प्यार किया. अगर मैं उन लोगों के बारे में नहीं लिखती जो मेरे जीवन में मायने रखते हैं, उनके बिना मेरी आत्मकथा लिखना बेकार होता.'
जब खुद को घर में किया कैद
एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा ये भी है, जब उन्होंने खुद को घर में कैद कर लिया था. हुआ यूं था कि एक्ट्रेस का एक फैन ने उनके घर के बाहर डेरा डाल दिया था और उनसे शादी करने की जिद्द करने लगा था. जब आस-पास के लोगों ने उसे जाने के लिए कहा तो वह चाकू निकालकर लोगों को डराने लगा था. इस हरकत से आशा इतनी ज्यादा डर गई थी कि उन्होंने खुद को घर में कैद कर लिया था और वो बाहर निकलने में डर रही थीं. हालांकि बाद में पुलिस की मदद से उस शख्स को जेल में बंद करवाया गया. इतना ही नहीं, जेल से भी वो फैन एक्ट्रेस को लेटर भेजता था.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: ऑनस्क्रीन 'रावण' बनकर सुर्खियां बटोर चुके हैं ये एक्टर्स, लिस्ट में अमरीश पुरी का भी नाम शामिल