कड़कड़ाती ठंड में डायरेक्टर ने Kajol से कर दी थी ऐसी डिमांड, बुरी तरह भड़क गई थी एक्ट्रेस

हाल ही में काजोल की फिल्म फना को 17 सालों से भी ज्यादा हो चुके हैं. वहीं फिल्म से जुड़ी एक बात एक्ट्रेस ने शेयर की है. जिसे सुनकर लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
काजोल

काजोल

काजोल बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक है. उन्होंने अपने टाइम में एक से एक फिल्में दी है. जो आज भी लोगों को काफी पसंद आती है. काजोल की कुछ फिल्में तो लोग आज भी उसी प्यार के साथ देखते है. जैसे पहले देखते थे. वहीं काजोल की फिल्म फना को 17 सालों से ज्यादा हो चुके है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक बात शेयर की है. जिसको सुनने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए है. 

Advertisment

माइनस 27 डिग्री पर हुई शूटिंग

काजोल ने बताया कि फिल्म के एक गाने की शूटिंग के बारे में बताया और कहा कि माइनस 27 डिग्री पर इसकी शूटिंग हुई थी. वहां पर झील का पानी पूरी तरीके से जम चुका था और कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने सिर्फ शिफॉन का सलवार सूट पहन रखा था. एक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे है. आमिर खान और काजोल स्टारर फिल्म 'फना' बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचा चुकी है और इसका कलेक्शन भी काफी जबरदस्त रहा.

दोनों की केमिस्ट्री को किया पसंद 

फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. 17 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर काजोल ने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त और एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में काजोल ने इस बात का भी खुलासा किया कि जूनी का किरदार उनके लिए बहुत ही ज्यादा ही स्पेशल रहा.

एक्ट्रेस बोली क्या हम दुनिया भर में औरतों को

काजोल ने आगे बताया, शूटिंग के पहले दिन पोलैंड में 27 डिग्री सेंटीग्रेड टेंपरेचर था और मैंने एक जमी हुई झील पर एक पतली शिफॉन सलवार कमीज पहनी हुई थी, जिसमें विंड चिल फैक्टर एक तरफ था. दूसरी ओर आमिर खान ने लोकल मार्केट से एक अच्छी मोटी जैकेट खरीदी थी शूट के लिए... तो उसके चेहरे पर वो कुदरती दर्द नहीं था जो मेरे जमे हुए चेहरे पर था.. और सबसे बड़ी बात जब हम मुंबई वापस आए तो पूरा गाना खत्म कर दिया गया और रीशूट हुआ. क्या हम दुनिया भर में औरतों को और खास कर हीरोइन्स को सैल्यूट करें जो सिर्फ अच्छा दिखने के लिए ऐसा करती हैं.' फिल्म को गुजरात में बैन कर दिया था. 

ये भी पढ़ें- अपने ही चाचा को दिल दे बैठी थी ये एक्ट्रेस, इस फिल्म में रोमांस करते आए थे नजर

ये भी पढ़ें- सौतेली मां करीना ने सारा से किया था ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

Kajol 17 Years Of The Film Fanaa aamir khan kajol movies fanaa songs fanaa turns 17 kajol in fanaa fanaa
      
Advertisment