अपने ही चाचा को दिल दे बैठी थी ये एक्ट्रेस, इस फिल्म में रोमांस करते आए थे नजर

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी है. जिन्होंने अपनी लाइफ में कई बार अपनी उम्र से बड़े फिल्मी सितारे से प्यार किया है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है. जो अपने ही चाचा ससूर को दिले दे बैठी थी.

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी है. जिन्होंने अपनी लाइफ में कई बार अपनी उम्र से बड़े फिल्मी सितारे से प्यार किया है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है. जो अपने ही चाचा ससूर को दिले दे बैठी थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Untitled design

एक्ट्रेस

करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण' के कई ऐसे एपिसोड है. जिसके वीडियो वायरल होते रहते है. कॉफी विद करण में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल होते है. जहां वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे करते है. वहीं एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें एक एकट्रेस का दिल अपने ही चाचा ससूर पर आ गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका दिल अपने पति पर पहले नहीं आया था. पहले दिल उनके चाचा ससूर पर आया था फिर अपने पति पर आया. आइए आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताते है. 

Advertisment

एक्ट्रेस से पूछा सिक्रेट क्रश को लेकर सवाल

कॉफी विद करण के 8 सीजन में नीतू कपूर और जीनत अमन को साथ में देखा गया था. जहां पर दोनों ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बाते शेयर की थी. वहीं यहां पर एक्ट्रेस ने ऐसा खुलासा किया कि सबका मुंह खुला का खुला रह गया. यहां पर करण जौहर ने नीतू कपूर से एक सवाल पूछा था. उन्होंने नीतू से उनके सीक्रेट क्रश को लेकर सवाल किया था. जिसका जवाब उन्होंने कुछ ऐसा किया कि खुद करण जौहर शॉक हो गए थे. 

अपने चाचा ससूर को दिल दे बैठी थी एक्ट्रेस

करण ने सवाल किया- आपके बॉलीवुड टाइम में, जो आपके बेहद दिल के करीब रहा हो. वो आपका क्रश कौन है? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, शशि कपूर. जिसके बाद करण ने शॉकिंग रिएक्शन दिया और कहा, आपके चाचा ससूर? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा जी बिल्कुल. जिसके बाद सब लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. 

जीनत अमान से जुड़ी बताई ये बात

इसके अलावा नीतू कपूर ने जीनत अमान से जुड़ी एक इंटरेस्टिंग बात बताती हैं, जब ये मंदिर जाया करती थीं, तो पहले शर्ट के बटन बंद करती थीं और फिर कहती थीं. हे भगवान मुझे माफ कर देना. हमारे यहां मंदिर जाने का सच में नहीं है. 

इन फिल्मों में कर चुके है साथ में काम 

नीतू कपूर और शशि कपूर की ये है फिल्में. दीवार, काला पानी, दूसरा आदमी, कभी-कभी, हीरालाल-पन्नालाल और काला पत्थर. 

यूजर ने किए कमेंट 

नीतू कपूर और करण जौहर की इस वीडियो पर लगातार लोग कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि शशि कपूर सच में बहुत ज्यादा हैंडसम थे. दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि साथ में फिल्म की है तो क्रश क्यों नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें- सौतेली मां करीना ने सारा से किया था ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस

 

 

Shashi Kapoor Neetu Kapoor Koffee With Karan Koffee With Karan 8 neetu kapoor and rishi kapoor Neetu Kapoor movie shashi kapoor love story Shashi Kapoor Movies shashi kapoor unknown facts
      
Advertisment